जय सिंह भदौरिया संवाददाता
सरसौल। बीते दिन बुधवार सुबह करीब 5:00 बजे चोरी का माल उतरने की सूचना पर एक निजी न्यूज़ चैनल का पत्रकार खबर को कवर करने पहुचा और माल उतार रहे कर्मचारियों से जब पत्रकार ने माल के बारे में पूछा तो कर्मचारियों ने दुकान के मालिक राजेन्द्र प्रसाद साहू को बुलाया जिसपर दुकानदार ने कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया और सुबह सरसौल चौकी पर पत्रकार के खिलाफ एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ पैसा लेने और जीएसटी अधिकारी बना दुकान को सीज कराने की धमकी को लेकर तहरीर दी वही सरसौल चौकी प्रभारी ने पत्रकार का बिना पक्ष जाने मुकदमा दर्ज कर लिया
प्रतिष्ठित अखबार के संवाददाताओ ने व्यक्तिगत खुन्नस के चलते अखबार में लिखी खबर
वही जब प्रकाशित खबर के बारे में जयसिंह से बात की तो जयसिंह ने बताया कि दैनिक जागरण आज और अमर उजाला के अखबारों ने अपनी व्यकिगत खुन्नस के चलते खबर को लिखा और मेरी की छवि को खराब करने का काम किया है। चोरी का माल का बड़ा करोबारी है दुकानदार राजेन्द्र प्रसाद साहू
वही सूत्रों से मिली जानकारी और अपनी निजी जाच पड़ताल में यह पता चला है कि दुकानदार चोरी का माल भी खरीदता बेचता है यदि कोई पत्रकार इसको उजागर करता है तो उसके खिलाफ फर्जी तहरीर देकर उनके खिलाफ मुकदमा लिखवा देता है
पत्रकार और पुलिस का संरक्षण दुकानदार को है मिलता
दुकानदार को क्षेत्रीय पुलिस का और कुछ निजी पोर्टल और प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकारों का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते दुकानदार हर किसी पर मुकदमा लिखवा देता है और उसकी पैरबी पर पत्रकार भी पहुच जाते है।