कन्या शिक्षा परिसर में छात्रा के साथ प्रधानपाठक ने किया गलत हरकत–
हॉस्टल अधीक्षिका ने एक माह से दबाये रखा पूरे मामले को–
छात्रा ने माता पिता को दी हरकतों की जानकारी–
स्थानीय कन्या शिक्षा परिसर मे अध्यनरत एक बालिका के साथ प्रधान पाठक के द्वारा लगातार किये जा रहे वांछित, आपत्तिजनक कृत्यो करने का मामला प्रकाश में आया है । उक्त मामले में एक माह से बच्ची के दर्द को कन्या शिक्षा परिसर कि अधिक्षिका दबाए रखी ,वही मामला सामने आने के बाद प्राचार्य उपेंद्र देवांगन ने आरोपित प्रधान पाठक को नोटिस तलब करते हुए बच्चियों से जुड़े इस गंभीर प्रकरण को लेकर तथ्यात्मक जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी व सहायक आयुक्त राजनांदगांव को प्रेषित किया है अभी तक इस मामले में थाने में एफ आई आर दर्ज नहीं कराया गया है।ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले के उत्कृष्ट संस्था कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी मे अध्ययनरत एक मासूम छात्रा ने प्रधान पाठक होल्कर सलामे के आपत्तिजनक कृतियों की संपूर्ण जानकारी कन्या शिक्षा परिसर में पदस्थ हॉस्टल अधीक्षका को दी एक माह से इस गंभीर मामले मे हॉस्टल अधीक्षिका चित्रलेखा मेश्राम कोई भी कदम नहीं उठा पाई जिसके बाद आखिरकार छात्रा ने माता-पिता को अध्यापन के दौरान आपत्तिजनक कृतियों की जानकारी दी जिसके बाद माता-पिता से संपूर्ण घटना क्रम की शिकायत प्राचार्य से की है। इधर प्राचार्य उपेंद्र देवांगन ने प्रधान पाठक को नोटिस जारी करते हुए संपूर्ण घटनाक्रम की रिपोर्ट विभागीय तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर तथा सहायक आयुक्त एस के वाहने राजनांदगांव को किया है।
छात्रा के साथ आपत्तिजनक कृत्य: –होली त्यौहार के वापसी के बाद छात्रा ने कन्या शिक्षा परिसर हॉस्टल के अधीक्षिका चित्रलेखा मेश्राम को शिक्षक के द्वारा बैड टच किये जाने की जानकारी दी परंतु हॉस्टल वार्डन मामले में खामोश रही मामला सिर से ऊपर होने के बाद बच्ची ने अपने माता-पिता को बताया कि प्रधान पाठक उसके साथ लगातार गलत हरकत करते हैं ,बाह पकड़ते हैं गलत तरीके से देखते हैं जिसके बाद परिजनों ने संगीन प्रकरण की शिकायत प्राचार्य से की है।
मोहला विकासखंड से है पीड़ित छात्रा,
बताया गया कि पीड़ित छात्रा मोहला विकासखंड से संबन्ध रखती है इस संस्था में होनहार बच्चों का दाखिला होता है उनमें से वह एक छात्रा है इस अवमानिय हरकत के बाद पीड़ित छात्रा के साथ साथ सीधा-साधा परिवार भी परेशान स्थिति में है।
आरएल ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव:- मामला संज्ञान में आया है पूरे मामले की जानकारी मंगाई जा रही जिसके बाद आगे कदम उठाया जाएगा।