गरियाबंद, जिले के चिंगरमाल सर्कल के कोसरिया यादव समाज का वार्षिक अधिवेशन ग्राम पिपरछेड़ी में आज 25 अप्रैल सोमवार को रखा गया है । इस कोसरिया यादव समाज के सामाजिक बैठक में मुख्यातिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी शामिल होंगे। वही विधायक दो दिवसीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे । सोमवार को स्थनीय न्यू सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओ व आम लोगो से मुलाकात कर तत्काल समस्याओ का निराकरण करेंगे । इसके पश्चात दोपहर 1 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे , उक्त जानकारी विधायक निवास से तोरण सागर ने दी ।
कोसरिया यादव समाज के सामाजिक बैठक कार्यक्रम की अध्यक्षता गरियाबंद जनपद पंचायत अध्यक्ष लालिमा ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में सुरेंद्र सोनटेके भाजपा मंडल अध्यक्ष गरियाबंद, गैंदालाल दीवान सरपंच ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी, ईश्वर वर्मा मंडल महामंत्री व सासंद प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि संतराम यादव अध्यक्ष बड़े कोसरिया यादव समाज चिंगरमाल सर्कल,शिवप्रसाद यादव उपाध्यक्ष बड़े कोसरिया यादव समाज चिंगरमाल, की गरिमामयी उपस्तिथि में वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम होगा। इस कोसरिया समाज के वार्षिक बैठक में चिंगरमाल सर्कल के सभी सामाजिक लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। बैठक में समाज के उत्थान के विषय के साथ वार्षिक आय व्यव के साथ सामाजिक पहलुओं पर चर्चा होगी।