नापतोल के शासकीय कांटा अधिकारी पाल सिंह डहरिया के साथ गोपाल मोदी ने गुंडागर्दी करते हुए किया– मारपीट
रिपोर्टर– जावेद अली आज़ाद
कोरबा (अमर स्तम्भ)। जिला कोरबा के क्षेत्र उरगा में नारायणी पार्वती धर्म कांटा राइस मिल के संचालक व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री गोपाल मोदी के राइस मिल में नाप तोल कांटा के मॉनिटर अधिकारी नापतोल को लेकर कांटा मारने की शिकायत लगातार मिल रही थी। नापतोल के इंस्पेक्टर निरीक्षक पाल सिंह डहरिया के द्वारा राइस मिल में स्थित कांटे का जांच पड़ताल करने के उपरांत असत्यापित पाया गया। कांटे को जब्तीकरण करते हुए सील की गई। इस दौरान वहां मौजूद भारतीय जनता पार्टी पूर्व में रह चुके मंत्री गोपाल मोदी और उसका भांजा आकाश अग्रवाल के द्वारा लगातार बातें की जा रही थी। पाल सिंह डहरिया के द्वारा हस्ताक्षर करने को आकाश अग्रवाल से कही गई। इसी बात को लेकर गोपाल मोदी भड़क उठे और अपने पहुंच का धौंस दिखाते हुए आकाश अग्रवाल एवं उसके एक अन्य साथी के द्वारा निरीक्षक पाल सिंह डेहरिया को गाली गलौज धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट राइस मिल के कार्यालय में मारपीट की गई। इस दौरान डहरिया जी के द्वारा कहा जा रहा वीडियो में कि मुझे जाने दो परंतु जोर-जबर्दस्ती उन्हें बंधक बनाया गया।
आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरीके से पेश आते हैं गोपाल मोदी निरीक्षक पाल सिंह डहरिया के साथ
पीड़ित इंस्पेक्टर निरीक्षक पाल सिंह डहरिया के समर्थन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने अपनी सहयोग हेतु सहमति जताई है। साथ ही गोपाल मोदी और उसके साथियों के ऊपर प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।