पूर्व में भाजपा पार्टी के दिग्गज नेता रहे गोपाल मोदी और उसके साथियों के द्वारा इंस्पेक्टर पाल सिंह डहरिया को गाली–गलौज, धक्का-मुक्की एवं मारपीट करते हुए पहुंचाई गई– गंभीर चोटें
राइस मिल के संचालक गोपाल मोदी, तथाकथित उसके भांजा–अग्रवाल एवं उनके सहयोगियों के द्वारा मारपीट करते हुए की गई– गुंडागर्दी
इंस्पेक्टर के द्वारा जांच पड़ताल पर राइस मिल के कांटा में अनियमितता पाए जाने पर की गई थी– सील
थाना का घेराव करते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना,इंस्पेक्टर के ऊपर हुए हमले को लेकर– संगठन उग्र आक्रोश में
रिपोर्टर– जावेद अली आज़ाद
कोरबा (अमर स्तम्भ)। जिला कोरबा के क्षेत्र उरगा में स्थित एक राइस मिल के संचालक, पूर्व भाजपा पार्टी के दिग्गज नेता रहे गोपाल मोदी एवं उसके भांजा और उसके अन्य साथियों के द्वारा मिलकर कूट रचना करते हुए शासन में कार्यरत नापतोल के अधिकारी इंस्पेक्टर पाल सिंह डहरिया के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। राइस मिल के अंदर नापतोल कांटा में अनियमितता पाए जाने पर इंस्पेक्टर के द्वारा कांटे को सील करते हुए घर वापसी के समय राइस मिल के संचालक एवं उनके साथियों के द्वारा इंस्पेक्टर के साथ धक्का मुक्ति, गाली गलौज और ताबड़तोड़ मारपीट किया गया। इंस्पेक्टर पाल सिंह डेहरिया के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर उरगा स्थित राइस मिल में कांटे में नापतोल को लेकर भारी अनियमितता पाई जा रही थी, मामले का संज्ञान आने पर खबर को गंभीरता से लेते हुए नापतोल के अधिकारी इंस्पेक्टर पाल सिंह डहरिया के द्वारा कांटे का जांच पड़ताल के लिए छापे मार कारवाही की गई। राइस मिल संचालक एवं पूर्व भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे गोपाल मोदी के द्वारा राइस मिल का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार जब कांटे की जांच पड़ताल की गई जिसमें अनियमितता पाई गई। मामले का त्वरित कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर पाल सिंह डहरिया के द्वारा कांटे को सील की गई। सील करने के दौरान जब इंस्पेक्टर पाल सिंह डहरिया की घर वापसी होने पर रास्ते में राइस मिल संचालक गोपाल मोदी एवं उसका भांजा और उसके अन्य साथियों के द्वारा इंस्पेक्टर को घेर कर उनकी जमकर पिटाई की गई। इसी दौरान इंस्पेक्टर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
राइस मिल के संचालक गोपाल मोदी एवं उसके साथियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग– छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना को इस मामले का खबर मिलने पर संगठन के आला–अधिकारी उरगा थाना का घेराव करते हुए राइस मिल के संचालक गोपाल मोदी एवं उसके साथियों के ऊपर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस दौरान छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक जैनेंद्र कुर्रे ने मीडिया को अवगत कराया कि मैं कोरबा क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी का निवासी हूं और जिस इंस्पेक्टर को राइस मिल के संचालक गोपाल मोदी ने मारपीट की है वे मेरे ही ग्राम में निवासरत है। इंस्पेक्टर पाल सिंह डहरिया के द्वारा कांटा सत्यापन के लिए उरगा स्थित राइस मिल में छापामार कार्यवाही की गई। जांच पड़ताल के दौरान कांटा में अनियमितता पाए जाने पर कांटा को सील की गई। कांटे को सील करने के दौरान उक्त घटना स्थल पर पाल सिंह डहरिया के साथ गोपाल मोदी और उसके साथियों के द्वारा मारपीट करते हुए इंस्पेक्टर डहरिया सिर में गंभीर चोटें पहुंचाई गई। जिसकी हम निंदा करते हैं।
जैनेंद्र कुर्रे का कहना है कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ियों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए छत्तीसगढ़िया समाज से कहा कि शासन में कार्यरत अधिकारी जब सुरक्षित नहीं है तो आम छत्तीसगढ़िया कैसे सुरक्षित रहेगा। अन्य प्रांत के व्यक्तियों के द्वारा छत्तीसगढ़ियों की जल,जंगल,जमीनों को हड़पते हुए एवं मालिकाना हक दिखाते हुए छत्तीसगढ़ियों को गुलाम बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की अचल संपत्ति का चोरी कर बाहरी व्यक्ति (अन्य प्रांत) साहूकार बन बैठे हैं इनकी दादागिरी चरम सीमा पर है। इस प्रकार की दादागिरी छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा, जिसे छत्तीसगढ़ में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
जिस प्रकार से शासन में कार्यरत नापतोल के उच्च स्तर के अधिकारी पाल सिंह डहरिया के ऊपर राइस मिल के संचालक,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री रहे, गोपाल मोदी और उसके साथियों के द्वारा क्रूरता से मारपीट की गई हैं उसकी हम घोर निंदा करते हैं दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए उनको जेल भेजा जाए। मामले की अगर निष्पक्ष कार्यवाही नहीं किया जाता है तो आगामी समय में उरगा थाना एवं कलेक्टर कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी,छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप मिरी, कोरबा जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत, जिला संयोजक मंत्री जैनेंद्र कुर्रे, जिला संगठन मंत्री गंभीर दास, कोरबा शहर अध्यक्ष हरी चौहान तथा कोरबा जिला एवं खंड के पदाधिकारी थाने का घेराव करते हुए दोषियों के खिलाफ एफ आई आर करवाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग किए है।
इसी प्रकार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा मारपीट मामले को लेकर व थाना का घेराव करने पर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।