■ बेला में थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम की अगुआई में उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी ने महिलाओं व छात्राओं को महिला सुरक्षा कानूनों की दी जानकारी
घनश्याम सिंह
अमर स्तम्भ ब्युरो
औरैया
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जोरदार ढंग से मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान चलाया गया।।
पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार विभिन्न थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई,इस दौरान बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम की अगुवाई में उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी ने कस्बे में खरीदारी करने आईं महिलाओं व विद्यालय जाने वाली छात्राओं से मिशन शक्ति व महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में वार्ता की गई व महिलाओं के सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई,महिलाएं व छात्राएं उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी के व्यवहार व उनके द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हुईं।।