आकाश कुमार ब्यूरो चीफ
उन्नाव।(अमर स्तम्भ)। जनपद के निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष रामखेलावन निषाद कई वर्षों से मां सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के माध्यम से सदर विधायक सभा और भगवंतनगर विधानसभा के बीच मझरा पीपरखेड़ा गैर एहतमाली और कटरी पीपरखेड़ा ग्रामीण क्षेत्र में ग़रीब , वंचितों , कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षित कर समाज को सुधारने का काम करते हुए देश के भविष्य कहे जाने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर देश के भविष्य को संवारने में जुटे हैं।निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष रामखेलावन निषाद ने मां सरस्वती स्कूल में मां सरस्वती की प्राण प्रतिमा स्थापित कर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से लोगों को शिक्षा के महत्व को बखूबी बताया। बच्चों ने हर वर्ष की भांति मां सरस्वती स्कूल में नाटक के माध्यम से लोगों से कहा आधी रोटी खाना है लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना है । शिक्षा के मंदिर मां सरस्वती स्कूल में उन्नाव जनपद के सदर विधायक पंकज गुप्ता और भगवंतनगर विधायक आश्तोष शुक्ला सहित हजारों की संख्या में लोगों ने लिया मां सरस्वती देवी का आशिर्वाद। लोगों ने मां सरस्वती स्कूल में माता रानी के दर्शन करने के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर लिया बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद।