विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
*सैकड़ों श्रमिक हुए लाभान्वित*
मोहनलालगंज जन नायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट व कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान (साक्षरता निकेतन) लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में नगर पंचायत मोहनलालगंज के ग्राम छिबऊखेड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 01 मई के उपलक्ष्य में स्वावलम्बन शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्र के श्रमिकों व ग्रामीणों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा संचालित की जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, बाल सेवा योजना, ई-श्रमकार्ड, लेबर कार्ड एवं कन्या सुमंगला योजना का प्रचार करते हुए निःशुल्क पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय पाण्डेय (सत्यम) अध्यक्ष व्यापार मण्डल मोहनलालगंज ने संस्थान द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त श्रमिकों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए आवाहन किया कि अपने अन्दर के हुनर को पहचाने और निखार कर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों एवं ग्रामीणों हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु एक मंच प्रदान करने का भरोसा दिलाया। कहा कि जिला प्रशासन,व अन्य विभागों/संगठनों से समन्वय स्थापित कर ऐसे शिविरों का आयोजन समय समय कराया जाएगा । संगठन महामंत्री व्यापार मण्डल मोहनलालगंज इकबाल अहमद ने उपस्थित श्रमिकों व क्षेत्रवासियों का उत्साहवर्धन किया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार खरे ने कहा कि संस्थान द्वारा ऐसा ही प्रयास निरन्तर किया जाता रहेगा। जिससे ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी एवं कौशल विकास प्रशिक्षण का लाभ मिल सके। श्री खरे ने बताया कि नगर पंचायत मोहनलालगंज के युवाओं को कौशल्य प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु शीघ्र ही जन नायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के साथ समन्वयन स्थापित कर प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा।
स्वावलम्बन शिविर में लगभग एक सैकड़ा श्रमिकों ने आनलाइन पंजीकरण कराया तथा 200 से अधिक ग्रामीणों को समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन कार्यालय, कौशल विकास एवं विभिन्न लोन सम्बन्धी योजनाओं की जानकारीयां सम्बन्धित विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा दी गयी। जिला प्रोबेशन कार्यालय, वन स्टाप से पूजा बाजपेई के प्रतिनिधित्व में सुनील कुमार वर्मा एवं अजय कुमार ने निःशुल्क पंजीकरण शिविर से ग्रामीणों को लाभान्वित किया। इस मौके पर लक्ष्य यूथ फाउण्डेशन गनेशखेड़ा के सलाहकार नवीन कुमार के नेतृत्व में संस्था के स्वयंसेवकों अजय साहू,संदीप, राहुल,आकाश, मुकुल, बृजेन्द्र यादव, सत्यनारायन,अमन,अश्वनी एवं रघुवीर आदि ने 10 लैपटाप एवं प्रिन्टर के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार साहू (कार्यक्रम अधिकारी)ने किया। इस अवसर पर संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम मिश्रा] मैनेजर श्री आई0पी0 गुप्ता] सहित स्थानीय युवा समाजसेवियो ने अपना सर्वोच्च योगदान दिया।