गरियाबंद, छत्तीसग़ढ सरकार ने तुगलकी फरमांन जारी करने को लेकर पूर्व सांसद चंदू लाल साहू ने पत्रकारवार्ता की उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस की सरकार लोकतांत्रिक अधिकारो का हनन कर लोगो के मौलिक अधिकारों को खतरे में डाल रही है । सरकार ने सामाजिक, धार्मिक ,राजनैतिक, जुलूस प्रदर्शन,आंदोलन जलसों में कक्लेक्टर की अनुमति अनिवार्य किये जाने को लेकर सवाल उठाए , ऐसे कार्यक्रमो में सरकार द्वारा बनाये गए विशेष फॉर्मेट में फॉर्म भरकर शपथ पत्र देना अनिवार्य किया गया है । इनके अनुसार इसमें 19 शर्ते लागू की गयी है आयोजन कर्ता द्वारा शपथ पत्र हलफनामा भी देंना होगा । जिसमे लिखा होगा की किसी भी घटना दुर्घटना के लिए संगठन जिम्मेदार होगा , इस आदेश में 7,8,12,13,14,15,18 जो नागरिकों के मौलिक अधिकारो का हनन करता है , भाजपा इस आदेश को चुनौती देती है कि इस आदेश को 15 मई तक वापस लिया जाय ,नही तो भाजपा आंदोलन के लिए तैयार है । हम लोकतन्र्त की रक्षा के लिए सड़क पर उतारने के लिए मजबूर हो जाएगे । इस कानून के विरोध में हम 16 मई से जेल भरो आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी , श्रीमती विभा अवस्थी, जिलाध्यक्ष राजेश साहू , जिला उपाध्यक्ष अनिल चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधी तोरण सागर ,भागीरथी मांझी,मुरलीधर सिंन्हा, राधे श्याम सोनवानी, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।