■ अप्रवासी व प्रवासी भारतीय साहित्यकारों ने अनवरत रूप से बिखेरी साहित्य की सुगंध
घनश्याम सिंह
समाचार सम्पादक
दैनिक अमर स्तम्भ
व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
बुलन्दी
उत्तराखंड
साहित्य के उत्थान के लिए समर्पित व वैश्विक स्तर पर वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित देश-विदेश में सफलता के परचम लहराने वाली साहित्यिक संस्था
बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा गढ़वाल मंडल शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर का वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया ।।
साहित्यिक सेवा समिति बुलन्दी की अगुवाई में अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन गढ़बाल मंडल द्वारा किया गया, जिसमें चमोली उत्तराखंड की
नवोदित कवि प्रियंका शाह ने अपनी
प्रथम रचना *ऐ जिंदगी वैसे तो बहुत शिकायतें हैं दूसरे लेकिन मेरे हिस्से से ज्यादा तूने मुझे दिया है*,
कवि पवन सिंह ने *”चितमोहन” प्रलय की हुंकार तू* कविता प्रस्तुत की, कवि बिपिन अग्निहोत्री ने सभी वीर सपूतों को समर्पित रचना “सरहद की सवारी व राजगुरु आचार्य नौटियाल ने 1962 भारत चीन के वीर जवान बाबा जसवंतसिंह की वीरगाथा *”आज सुनाता सुनो कहानी अपने हिंदुस्तान की*
लड़ा अकेला 72 घंटे ऐसे वीर जवान की” सुनाई,
इसी क्रम में कवि कैलाश उत्प्रेती ने
“सब कुछ देखकर तुम खामोश क्यों जिंदगी की राह में मदहोश क्यों”, तथा कवियत्री राखी चौहान ने
“मां गंगा” को समर्पित कविता प्रस्तुत की, इसी तरह
सुमन किरोठी ने “सबसे प्यारा जग से न्यारा भारत देश हमारा” प्रस्तुत की,
इसी क्रम में त्रिभाषी साहित्यकार घनश्याम सिंह ने
देश प्रेम से सराबोर रचना
” *जगत से न्यारा है हमारा भारत प्यारा है*
तथा जगत निर्माता ईश्वर को समर्पित
*इस दुनियां को रचने वाले शत शत तुझे प्रणाम*
प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी,
कार्यक्रम शाम 6 से प्रारंभ होकर देर रात तक चलता रहा l कार्यक्रम मे मुख्य आकर्षक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य सन्दीप त्यागी जिन्होंने व विशिष्ट अतिथि राकेश तिवारी जी ने रहे जो कि कार्यक्रम में कनाडा से उपस्थित रहे l आचार्य सन्दीप त्यागी जिन्होंने ” चल ले चल ” व राकेश तिवारी जी ने “हिंदी के अंतरराष्ट्रीय महत्व” पर विशेष परिचर्चा की ।गढ़वाल मंडल के कार्यक्रम में पचास से ज्यादा वरिष्ठ न नवोदित कवियों ने काव्य पाठ किया l कार्यक्रम का संयोजन व संचालन बुलंदी की युवा कवयित्री प्रेरणा सेमवाल व सुरभि ने किया मुख्य अतिथियों ने बुलंदी संस्था के इस प्रयास की सराहना की व संस्था के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की l बुलंदी संस्था की मुख्य शाखा से हरदा, दीक्षा बिष्ट, रिंकू निगम, सत्यार्थ दीक्षित ने सह संयोजन का कार्यभार संभाला l कार्यक्रम का समापन बुलन्दी साहित्यिक सेवा समिति के संस्थापक बादल बाजपुरी ने किया l उक्त कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल से वरिष्ठ कवि आचार्य नौटियाल जी, श्रीधर सेमवाल जी ,शंभु प्रसाद भट्ट जी “स्नेहिल”,दीपक सती जी, भगत सिंह राणा हिमाद जी, युवा कवियत्री नेहा रावत जी, उदय ममगाई जी, नन्दन नवल जी, एवं कैलाश उप्रेती कमल जी जैसे दिग्गज कवि उपस्थित रहे l
बुलंदी संस्था ने बीते वर्ष 12 दिसंबर को गढ़वाल मंडल के चमोली जिले का सबसे बड़ा ऑफ़लाइन कार्यक्रम भी आयोजित करवाया था जिसका सफ़ल संयोजन गीता मैदुली द्वारा किया गया था l