अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी चंद घण्टे में गिरफ्तार
करन अजगल्ले 9399403417
मालखरौदा (अमर स्तम्भ)/
मालखरौदा पुलिस द्वारा इस बार अश्लील विडियो बनाकर विडियों एवं फोटो वायरल करने एवं पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी को चंद घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है जिसके मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर दिनांक 08.05. 2022 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि तिलक कुर्रे के द्वारा करीब एक वर्ष से पीड़िता के साथ बातचीत कर रहा था एवं बातचीत का आडियो वाईस को अपने मोबाईल मे रिकार्ड कर ब्लेक मेलिंग करते हुये धमकी देता था कि मैं तुम्हारे आडियो क्लिप को लोगों को भेजकर तुम्हे बदनाम कर दूंगा और दिनांक 23.04 2022 के रात्रि करीबन 10:00 बजे पीड़िता के पति के अनुपस्थिति में आरोपी तिलक राम कुर्रे चुपके से पीड़िता के कमरे में घुसकर धमकी देते हुये तुम्हारा आडियों बाईस को मैं अपने मोबाईल पर रखा हूँ कहकर ब्लैक मेलिंग करते हुये पीड़िता की कपड़े को जबरदस्ती उतरवाकर अपने मोबाइल में अश्लील विडियो बनाकर विडियों एवं फोटो वायरल करने एवं पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा तथा फोन पर बातचीत नहीं करने पर खींचे गये फोटो एवं विडियों को वाट्सएप के माध्यम से लोगों को भेज रहा है एवं फेसबुक में अपलोड कर वायरल करने की धमकी दे रहा है कि रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में अपराध के 111/2022 धारा 509 (ख) 457. 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण महिला संबंधी होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो तसलीम आरिफ के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना कर आरोपी तिलक कुर्रे पिता स्व. संतोष कुर्रे उम्र 25 वर्ष साकिन अमेराडीह थाना मालखरौदा को दबिश देकर उसके गाँव में ही पकड़कर पूछताछ करने पर उपरोक्त अपराध घटित करना स्वीकार कर अपने मोबाईल को पेश किया है। आरोपी के विरुध्द उक्त अपराध कारित करना पाये जाने से दिनांक 08.05. 2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मण्डावी, उप निरीक्षक नवीन पटेल चौकी प्रभारी अड़भार, सउनि सुकुल सिंह सिदार, प्र.आर. 686 चित्रांगद चन्द्रा, आरक्षक उमेश साहू, गजानंद यादव, मोती गोपाल की सराहनीय भूमिका रही।