अभिषेक बुन्देला
ललितपुर(अमर स्तम्भ) ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय मण्डलीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद ललितपुर स्थित जल जीवन मिशन (हर घर जल) के अंतर्गत कचनौंदा बांध ग्राम समूह पेयजल योजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने परियोजना के तहत निर्माणाधीन इंटैक वैल एवं वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांटएम0डी0 के निर्माण कार्य का जायजा लिया। एम0डी0 उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) ने अवगत कराया कि कचनौदा ग्राम समूह पेयजल योजना की कुल लागत 174.79 करोड़ रुपए है। इस योजना के क्रियान्वयन के पश्चात इस क्षेत्र के आसपास के 62 ग्राम लाभान्वित होगें। इस पेयजल योजना के द्वारा 25504 गृहों को पेयजल संयोजन प्राप्त होगें तथा 145324 जनसंख्या आच्छादित होगी। इस परियोजना का निर्माण कार्य मे0 गायत्री रामकी (जे0वी0) कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के पूर्ण होने की प्रस्तावित तिथि अक्टूबर 2022 है। उन्होंने बताया कि इस योजना के मुख्य घटक इंटैक वैल पर 70 प्रतिशत, वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं सी0डब्ल्यू0आर0 पर 60 प्रतिशत, ओ0एच0टी0 पर 63 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा 11 स्टाफ क्वाटर बनने हैं, जिन पर 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। यहां पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि इस योजना के तहत जल जागरुकता समिति का गठन कर उक्त ग्राम समूह पेयजल योजना का प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोगों को योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि प्रस्तावित समयावधि के अनुरुप माह अक्टूबर 2022 तक उक्त परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण करायें। निरीक्षण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भाजपा/ मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) स्वतंत्र देव सिंह, सांसद झांसी/ललितपुर अनुराग शर्मा, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ0प्र0 मनोहर लाल पंथ, विधायक सदर रामरतन कुशवाहा, मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी डाॅ0 अजयशंकर पाण्डेय, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी जोगिन्दर कुमार, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक, एम0डी0 उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) बलकार सिंह, ईडी एसडब्ल्यूएसएम अखण्ड प्रताप सिंह, चीफ इंजीनियर उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण राकेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश सिंह, अधि0अधि0 जल निगम अवनीश सिंह, अधि0अभि0 जल संस्थान संजीव कुमार, जिला सूचना अधिकारी झांसी/ललितपुर सुरजीत सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।