मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मीडिया पर रही पाबंदी, प्रशासन ने भी प्रेस पास नहीं किए जारी
लोग शिकायतें दर्ज करवाने भटकते रहे इधर से उधर, किसी ने एक नहीं सुनी
अभिषेक बुन्देला
ललितपुर(अमर स्तम्भ) । प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने पूर्व निर्धारित दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर शनिवार को झांसी पहुंचे थे । जहां उन्होंने शनिवार को झांसी में प्रवास के दौरान कई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक की थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे । इसके साथ ही वह सोमवार को मध्य प्रदेश इस्थित दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा माई सिद्ध पीठ मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने दर्शन कर पूजन अर्चन थी और वहां से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह करीब 10 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से हेलीपैड कचनोंदा बांध पहुंचें। जहां उनका स्वागत इलाके के विधायक और प्रदेश सरकार में श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री के पद पर सुशोभित मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी सदर विधायक रामरतन कुशवाहा जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया । इस दौरान वहां पर जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के साथ बड़ी मात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा । ततपश्चात वह चाक चौबंद प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के पूरे कार्यक्रम के दौरान मीडिया के कवरेज करने पर पाबंदी लगाई गई थी मीडिया कर्मी इधर से उधर भटकते रहे लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल तक जाने की इजाजत नहीं दी गई और ना ही जिला प्रशासन द्वारा किसी भी तरह के पास जारी किए गए थे इससे यह प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री केवल अपनी एजेंसियों के माध्यम से वही दिखाना चाहते हैं जो जायज है। इसके साथ ही कई पीड़ित मुख्यमंत्री से मिलने के लिए इधर से उधर भटकते रहे लेकिन किसी को भी मुख्यमंत्री से मिलने की इजाजत नहीं थी अधिकारियों का कहना था कि ऐसा फरमान प्रदेश मुख्यालय से जारी हुआ है। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वह ना तो बलात्कार पीड़िता से मिलने अस्पताल गए और ना ही उसकी कोई सुध ली जबकि उन्होंने झांसी में इस घटना पर अफसोस जताया था लेकिन ललितपुर में उन्होंने पीड़िता से मिलना उचित नहीं समझा। जबकि वह राष्ट्रीय संत मुरारी बापू की कथा में कथा सुनने पहुंचे थे।