रमकोला-गोविंदपुर पैच रिपेयरिंग कार्य का जि.पं. अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी ने किया निरीक्षण.. गुणवत्तापूर्ण कार्य करने ठेकेदार व अधिकारियों को दिये निर्देश…
चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)
बनारस मार्ग में रमकोला से गोविंदपुर तक चल रहे पैच निर्माण कार्य में ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद आज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा उक्त कार्य में लगे ठेकेदार तथा अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।
ज्ञात हो कि रमकोला-गोविंदपुर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य चल रहा है उक्त कार्य के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मरावी को ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि ठेकेदार तथा अधिकारियों द्वारा डामर बिछाने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है तथा गुणवत्ताहीन कार्य किये जा रहे हैं जिसके बाद आज वे मौके पर पहंुचे तथा अधिकारियों व ठेकेदारों को कड़े शब्दों में कहा कि सड़क मरम्मत कार्य में जो भी कमियां हैं उन्हें तत्काल पूरा किया जाये, मरम्मत के दौरान सड़क के किनारों पर बने कटाव तथा अधूरे सड़क को ठीक से पूरा करें अन्यथा इंजीनियर बुलाकर आप लोगों के द्वारा किये जा रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण कराया जायेगा।
इसपर निर्माण कार्य में लगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों तथा ठेकेदार ने कहा कि सड़क का काम गुणवत्तापूर्ण कराया जा रहा है तथा इसमें कहीं शिकायत नहीं मिलेगी, सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण व सही अनुपात में ही किये जा रहे हैं। आज निरीक्षण के दौरान शिवभजन मरावी के साथ सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन मिश्रा चिंटू गुप्ता मोती यादव व अन्य लोग मौजूद थे।