मिनटों में बदल गया पूरे गांव का रूप, तेज आंधी-तूफान से हुआ भारी नुकसान.. खबर मिलते ही पटवारी को लेकर पहुंचे जनपद अध्यक्ष
चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)
प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चंद्रेली में कल शाम अचानक बदले मौसम के बाद आये तेज आंधी तूफान के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गये तथा मकान क्षतिग्रस्त हो गये वहीं घरों में रखे खाद्यान्न सामग्री भी खराब हो गये जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर लगभग 3 बजे अचानक मौसम में बदलाव आने लगा। तेज धूप के बाद पूरे गांव में घनघोर बादल छा गये। लगभग एक घंटे बाद हवाएं चलने लगीं जिसने कुछ ही मिनटों में तूफान कर रूप ले लिया। प्रकृति का रौद्र रूप देख ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक गये मगर इसके बाद हवाओं की रफ्तार और बढ़ गयी और देखते ही देखते कई घरों के छप्पर उड़कर दूर-दूर जा गिरे। कच्ची मकानों में लगे कंडी, म्यार तथा बांस तक उखड़ गये।
ग्रामीणों के अनुसार तूफानी हवाएं इतनी तेज थीं कि उनके घरों के छप्पर अपनी जगह से उड़कर 20 से 30 मीटर तक दूर जा गिरे तथा चकनाचूर हो गये। वहीं प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जजावल में भी कई घरों में नुकसान की खबर है। जजावल के उपस्वास्थ्य केंद्र के बाहर बने शेड निर्माण का भी शेड पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि चंद्रेली के समल साय का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। अचानक आये तूफान से भयभीत ग्रामीणों ने फिर तेज आंधी की आशंका से अपने मवेशियों को रातभर खुले मैदान में ही बांधे रखा था।
राशन पानी को भी नुकसान, भूखे सोना पड़ा—
अचानक आये आंधी तूफान के कारण कई घरों के छप्पर उड़ जाने तथा कच्ची मिट्टी की दीवारों के गिरने से घर के भीतर रखे राशन तथा खाद्यान्न सामग्री पूरी तरह से खराब हो गये तथा रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर व अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गये। इस वजह से कई ग्रामीणों को रात में भूखे पेट ही सोना पड़ा।
चंद्रेली के ग्रामीणों ने बताया कि उन्होनें आज कई आंधी तूफान देखे मगर कल शाम जो उन्होनें देखा ऐसा आज तक नहीं देखा था। गांव के कई बुजुर्गों ने भी कहा कि उम्र के इतने पड़ाव पार करने के बाद पहली बार उन्होनें अपनी आंखों से प्रकृति का इतना भयावह रूप देखा कि मिनटों में ही पूरे गांव का नजारा ही बदल गया।
खबर मिलते ही पटवारी को लेकर पहुंचे जनपद अध्यक्ष–
तेज आंधी तूफान से ग्राम पंचायत चंद्रेली निवासी समल साय पिता बीरसाय के मकान की गिरने की सूचना मिलते ही जनपद पंचायत के अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने क्षेत्र के पटवारी प्रवीण पैकरा को अपने साथ ले जाकर मौके पर हुए नुकसान का पंचनामा कर तत्काल आरबीसी 6-4 का प्रकरण बनाकर प्रकरण स्वीकृत करने हेतु प्रतिवेदन तहसीलदार प्रतापपुर को भेजा जनपद अध्यक्ष ने परिवार के लोगों को संतवाना देते हुए परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है।