भीषण गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक पानी प्याऊ का केवरा नवयुवक मंडल ने किया शुभारंभ..
चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)
ग्राम पंचायत केवरा के भैसामुंडा अटल चौक में गोपाल शरण सिंह,राम अचल तिवारी (वरिष्ठ नागरिक) के सफल निर्देशन में ग्राम केवरा के नवयुवक मंडल द्वारा सार्वजनिक पानी प्याऊ का शुभारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार मई के इस चिलचिलाती धूप में सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड के बड़े ग्राम पंचायत केवरा के अटल चौक भैसमुंडा में सार्वजनिक पानी प्याऊ का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत बड़ी आबादी के साथ-साथ बनारस मुख्य मार्ग से लगे होने के कारण इस जगह पर घनी आबादी का क्षेत्र भी है,और बड़ा साप्ताहिक बाजार लगने के साथ ही बहुत ही ज्यादा व्यवसायिक संस्थाने भी हैं, जिससे उक्त स्थान पर काफी जनसमूह एकत्रित होती है। परंतु सार्वजनिक पानी प्याऊ नहीं होने की वजह से राहगीर के साथ-साथ 10 ग्राम पंचायत के लोगों को भी ठंडे पीने की पानी को तरसना पड़ता था, जो एक बहुत बड़ी समस्या थी ।जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत के नवयुवक मंडल द्वारा सार्वजनिक पानी प्याऊ का शुभारंभ आज किया गया ।इस कार्यक्रम में नवयुवक मंडल के सुनील कुमार जायसवाल, आशीष दुबे, मनीष मिश्रा, विशाल गुप्ता, सुनील प्रजापति, दिनेश राजवाड़े, जसवंत राजवाड़े, सतनारायण चौधरी, विकास ताम्रकार, कृष्ना राजवाड़े, सुखराम, कृष्णा जयसवाल, जगन्नाथ ताम्रकार,दिलीप श्रीवास्तव, हीरारतान राजवाड़े, विकास राजवाड़े, पारसनाथ ताम्रकार, एवं स्थानीय ग्रामीण जनों का सराहनीय योगदान रहा।