शिव कुमार जिला संवाददाता (दैनिक अमर स्तम्भ)
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आर्ट एंड क्राफ्ट, ब्यूटीशियन, कुकिंग, कैरम, चेस, क्लासिकल डांस, क्रिकेट, ताइक्वांडो, स्केटिंग, हॉर्स राइडिंग, मेहंदी, बैडमिंटन, योगा एवं मेडिटेशन इत्यादि का प्रशिक्षण बच्चों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना तथा नृत्य प्रस्तुति द्वारा किया गया। प्रबंधक डाॅ.जयशीला पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों ने जो प्रस्तुत किया वह काफी सराहनीय है, उन्होंने कहा कि आचार्य सीताराम चतुर्वेदी जी का भी यही मानना था कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी प्रशिक्षण लेना जरूरी है ताकि भविष्य में वह हर स्थिति परिस्थिति में स्वावलंबी बने। उन्हें किसी के भी सामने हाथ न फैलाना पड़े।
उप प्रबंधक श्री मुकुल पांडेय ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बाल विद्यालय मध्यमिक स्कूल, प्रहलादघाट की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता पांडेय भी उपस्थित रहीं। उन्होंने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। डोमरी शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन यशवर्धन जसमतिया कक्षा 7 एवं दीक्षा पटेल कक्षा 12 ने किया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं, अध्यापक-अध्यापिकायें तथा बड़ी संख्या में अभिभावकों ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।