मनीष कुमार पाल
बिलासपुर (अमर स्तम्भ)- सार्वजनिक कार्यक्रमों व आयोजनों से पहले अनुमति की अनिवार्यता के सरकार के फरमान के खिलाफ बिलासपुर में भाजपाई सड़क में उतरे। नेहरू चौक में दिग्गज नेताओं की अगुवाई में बड़ी संख्या में भाजपाई इकट्ठा हुए। यहां पहले मंच से दिग्गज भाजपाईयों ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा और फरमान वापस लेने की चेतावनी दी। जिसके बाद भाजपाई कलेक्ट्रेट घेरने निकले। जिन्हे कलेक्ट्रेट से पहले ही पुलिस ने सड़क में बैरिकेडिंग कर रोक लिया। यहां बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झुमाझटकी भी हुई। इस दौरान पुलिस ने भीड़ में लाठियां भी भांजी। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व मंत्री, विधायक सहित अन्य भाजपाई बेरीकेट पार कर कलेक्ट्रेट जाने के लिए संघर्ष करते रहे। बाद में सभी नेताओं के साथ सभी भाजपाइयों ने अपनी गिरफ्तारी दी। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, सरकार के नीतियों के खिलाफ जनता आक्रोशित है। इसलिए सरकार चाहती है, जनता के आक्रोश को सामने आने नहीं दिया जाए उसे दबा दिया जाए। लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं छीनी जा सकती। कांग्रेस के आपातकाल को हमने देखा है, छत्तीसगढ़ में मिनी आपातकाल को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और हर एक भाजपाई इसका विरोध करने और जेल जाने के लिए तैयार है।
धरमलाल कौशिक (नेता प्रतिपक्ष)