गुरुचरण सिंह राजपूत
धरमजयगढ़ (अमर स्तम्भ)।अभी गर्मी के दिनों में जल स्तर नीचे चले जाने से हर कोई पानी की समस्या से जूझ रहा है वहीं ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर में भी पानी की समस्या को देखते हुए ग्रामवासियों के दैनिक उपयोग के लिए नदी का सहारा लेना पड़ता है। मगर गर्मी के दिनों में मांड नदी पूरी तरह सूख जाता है, जिसके कारण ग्रामवासियों को नहाने व दैनिक उपयोग के लिए भटकना पड़ता है और ग्राम चंद्रशेखरपुर में पानी की समस्या पहले से ही है तथा नदी ही एक मात्र सहारा है पर वो भी सुख गया है । ग्रामीणों को नदी में गड्ढा खोदकर नहाना पड़ रहा है जिसे देखते हुए नवल राठिया ने मांड नदी के बस्ती घाट पर जेसीबी लगवा कर नहाने के लिए गड्ढा करवाया गया जिसमे ग्रामीणों व बच्चों ने सहयोग किया । क्योंकि गर्मी के दिनों में नदी में नहाने का आनंद बचपन में ही आता है। जिसके चलते ग्राम के छोटे छोटे बच्चों ने अपना खूब सहयोग दिया। नवल राठिया ने कहा कि जब मैं छोटा था तब गर्मी की छुट्टियों में गांव आता था तो मांड नदी में बहुत पानी रहता था। हम खूब मस्ती करते थे। मगर आज स्थिति ऐसी हो गई है, कि नदी में पानी तक नही है इसका कारण नदी का पूरा पटा जाना। गड्ढा करवाते ही बच्चे नदी में नहाने कूद पड़े। राठिया ने कहा बच्चों की खुशी व जनता की समस्या को देखते हुए मांड नदी में नहाने के लिए गड्ढा करवा कर व छोटे छोटे बच्चों की इच्छा पूरी कर मुझे जो खुशी मिली वो मेरे लिए आशीर्वाद से कम नहीं। बच्चों को नहाते देख मुझे बचपन की याद आ गई । नवल राठिया जन समस्या को लेकर ऐसे ही कार्य करते रहते हैं। राठिया ने कहा मुझे जनता की सेवा करने में बहुत खुशी होती है तथा आशा करता हूं कि लोगों का आशीर्वाद मेरे ऊपर बना रहे