पिपरिया गौठान में 18 लाख रुपए के वर्मी कम्पोस्ट का हुआ विक्रय, संलग्न समूहों की महिलाओं ने कमाया कुल 5.98 लाख रुपए का लाभांश’ ’वर्मी खाद के लाभांश से ही दुर्गा समूह की महिलाओं ने शुरू किया स्वयं का नाश्ता और जूस सेंटर, खुले दूसरी आमदनी के रास्ते’ ’महिलाओं के लिए स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का जरिया बने गौठान’

उपकार केशरवानी ज़िला संवाददाता कोरिया

शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना जिसने गोधन से धनवर्षा की राह बनाई है। इस योजना के तहत विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम गौठान पिपरिया में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में संलग्न स्वसहायता समूहों ने 5.98 लाख रुपए से ज्यादा का लाभ हासिल किया है।
गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर खरीदी की जा रही है। गौठान में खरीदे गए इस गोबर से गौठान आजीविका में संलग्न स्व सहायता समूह की महिलाएं वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का निर्माण कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहीं हैं। गोधन न्याय योजना के तहत शुरुआत से अब तक गौठान में कुल 1 लाख 99 हजार 200 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया है। जिसमें से 1 लाख 80 हजार 420 किलोग्राम खाद का विक्रय किया जा चुका है। इस आजीविका में संलग्न विद्या समूह एवं संलग्न अन्य समूहों के महिला सदस्यों को कुल 5 लाख 98 हजार 994 रुपए का लाभ मिल चुका है।
’पांच महिला समूह वर्मी कम्पोस्ट निर्माण से कमा चुके हैं लाभ’
गौठान में शुरुआत से अब तक मुख्य रूप से विद्या समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही अन्य स्व सहायता समूहों में दुर्गा समूह, सती समूह, गौरी समूह तथा संतोषी समूह की महिला सदस्यों के द्वारा भी वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण का कार्य किया गया और लाभ अर्जित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू कार्यों में व्यस्त रहने वाली महिलाएं शासन की इस पहल से अब स्वयं गौठानो में आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहीं हैं।
’कोई घर की जरूरतें पूरी कर रही तो किसी ने खेती-बाड़ी में की मदद’
वर्तमान में विद्या स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण का कार्य किया जा रहा है। समूह की अध्यक्ष सीता ने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है, वर्मी खाद के विक्रय से मिली राशि का सभी महिला सदस्य अपने अनुसार उपयोग कर स्वरोजगार की सीढ़ियां चढ़ रही हैं और अपनी घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं।
समूह की सदस्य श्रीमती मानकुंवर ने बताया कि उन्होंने वर्मी खाद के विक्रय से मिले लाभांश को घर में खेती-किसानी के काम मे लगाया है। इससे वे अपने परिवार की मदद कर पा रही हैं। परिवार की आर्थिक मदद कर पाना अपने आप में बड़ी बात है और सुकून की बात भी।
’लाभांश से दुर्गा समूह की महिलाओं ने शुरू किया स्वयं का नाश्ता तथा जूस सेंटर, हो रही अच्छी आमदनी’
गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के काम में संलग्न रही कुछ महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्रय से प्राप्त लाभ से स्वयं का नाश्ता एवं जूस सेंटर शुरू किया। दुर्गा स्व सहायता समूह के नाम से टी स्टॉल एवं नाश्ता सेंटर का संचालन कर रहीं आशा ने बताया कि अभी यहां लोगों की रुचि के हिसाब से हल्के-फुल्के चाय-नाश्ते के आइटम बना रहे हैं जिससे अच्छी आमदनी हो रही है। वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए रोशनी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गौठान के बाहर ही गन्ना जूस सेंटर का संचालन भी शुरू किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

जलेसर में बुल्डोजर बाबा की जनसभा,विपक्ष रहा निशाने पर

*एटा ब्रेकिंग...* *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जलेसर के एमजीएम इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे,* *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया संबोधन,* *मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय ...

तमंचा – कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

विवेकानंद पांडेय की रिपोर्ट आजमगढ़(अमर स्तम्भ)/दीदारगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मय हमराह कांस्टेबल सुधांशु के साथ रविवार सुबह चितारामहमूदपुर...

मार्टिनगंज विद्युत उप केंद्र व खासडीह फीडर विद्युत के तार जर्जर होने से बिजली रहेगी बाधित

संदीप यादव की रिपोेर्ट आजमगढ़(अमर स्तम्भ)/मार्टिनगंज उप केंद्र व खासडीह फीडर की बिजली सोमवार 29 अप्रैल से 1 मई तक सुबह 9:00 बजे...

Related Articles

जलेसर में बुल्डोजर बाबा की जनसभा,विपक्ष रहा निशाने पर

*एटा ब्रेकिंग...* *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जलेसर के एमजीएम इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे,* *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया संबोधन,* *मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय ...

तमंचा – कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

विवेकानंद पांडेय की रिपोर्ट आजमगढ़(अमर स्तम्भ)/दीदारगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मय हमराह कांस्टेबल सुधांशु के साथ रविवार सुबह चितारामहमूदपुर...

मार्टिनगंज विद्युत उप केंद्र व खासडीह फीडर विद्युत के तार जर्जर होने से बिजली रहेगी बाधित

संदीप यादव की रिपोेर्ट आजमगढ़(अमर स्तम्भ)/मार्टिनगंज उप केंद्र व खासडीह फीडर की बिजली सोमवार 29 अप्रैल से 1 मई तक सुबह 9:00 बजे...