एक राशन कार्ड में 10 से 20 किलो तक के चावल की चोरी…
जिम्मेदार है अनजान…
करन अजगल्ले
सक्ति/मालखरौदा (अमर स्तम्भ) । ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमगांव में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान से हितग्राहियों को अप्रैल माह के लिए आवंटित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जाने वाले 5 किलो प्रति हितग्राही प्रति राशन कार्ड अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं किया जा रहा है । केवल राज्य सरकार द्वारा वितरित किए जाने वाले चावल की वितरित किया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बीच गरीबों राशन कार्ड धारियों के लिए 26 मार्च 2020 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजना का प्रारंभ किया गया था।
केंद्र सरकार द्वारा मई के साथ अप्रैल माह का अतिरिक्त आवंटन भेजा है बावजूद महिला समूह द्वारा केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए अतिरिक्त चावल गबन किया जा रहा है , हितग्राहियों के जानकारी के अभाव में कई गांव में अतिरिक्त चावल वितरण नहीं किया जा रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए चावल का गबन कर करने की तैयारी है वही क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक सुनेत जायसवाल द्वारा अभी तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो प्रति राशनकार्ड प्रति व्यक्ति दिया गया है कि नहीं हितग्रहियो तक पहुंच रहा है या नहीं, जिसे निरीक्षण करने कोई रुचि नहीं दिखाते नजर आ रहे है।
यही वजह है कि राशन दुकान संचालक इस राशन को दबाने का प्रयास कर रहे हैं । ऐसे में कहीं लाखों का चावल घोटाला इस राशन दुकान दुकान में ना हो जाए ऐसे में इस ओर उच्च अधिकारियों को ध्यान दिए जाने की जरूरत है वही मनमानी पूर्वक राशन वितरण करने वाले महिला के समूह ऊपर कार्यवाही किए जाने की जरूरत है ताकि इस प्रकार की गलती अन्य समूह ना कर सके इस संबंध में क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने राशन कार्ड दिखाएं इसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि राशन दुकान संचालक द्वारा केवल राज्य शासन द्वारा वितरित किए जाने वाले चावल का वितरण किया जा रहा है केंद्र सरकार से आवंटित चावल का उल्लेख नहीं किया जा रहे हैं वही इस समूह द्वारा अंगूठा लगाने के बाद निकलने वाले रशीद किसी भी ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा है जबकि जबकि पास के गांव चरौदा आदि ग्रामों में संचालित उचित मूल्य दुकानों में शासन की सभी योजनाओं का चावल निर्धारित मात्रा में बांटा जा रहा है साथ ही सभी माह का रसीद भी दिया जा रहा है ।
अंत्योदय व बीपीएल कार्डधारकों को अतिरिक्त आवंटन
शासन द्वारा अंत्योदय व बीपीएल परिवार के लोगों को राहत देने के लिए अतिरिक्त आवंटन करने का निर्णय लिया है । जिसके तहत अप्रैल और मई माह में प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलो चावल अतिरिक्त दिया जाना है जिसका वितरण मई माह के राशन के साथ पुराने सिस्टम व अतिरिक्त आवंटन के साथ ही किया जाना है । इसी हिसाब से ही आवंटन भी दिया गया है ।
केस 1 – ग्राम नरियरा के राशन कार्ड क्रमांक 2237988492 परिवार में 4 सदस्य हैं जिसके हिसाब से 60 किलो चावल प्रदाय किया जाना था जिसमें 40 किलो चावल प्रदाय किया गया है और 20 किलो चावल गबन किया गया है ।
केस 2 – ग्राम नरियरा के ही राशन कार्ड क्रमांक 22379604642 परिवार में 5 सदस्य हैं जिसके हिसाब से 75 किलो चावल दिया जाना था जिसमें 50 किलो चावल दिया गया है और 25 किलो चावल गबन है ।
केस 3 – ग्राम लिंमगांव में राशन कार्ड क्रमांक 223791740041 परिवार में 3 सदस्य हैं जिसे इस परिवार को 50 किलो चावल मिलना था लेकिन 35 किलो चावल राशन दुकान के संचालक द्वारा दिया गया है और 15 किलो चावल को गबन किया गया है ।
केस 4 – ग्राम लिमगांव के ही 223791041199 5 सदस्य हैं 75 किलो चावल मिलना था और जनाब संचालक के द्वारा प्रति व्यक्ति को 10 किलो के हिसाब से केवल 50 किलो चावल प्रदान किया गया है और 25 किलो चावल को गबन किया गया है ।
केस 5- मुख्यालय ग्राम मालखरौदा के राशन कार्ड क्रमांक 54020848101483 परिवार में 6 सदस्य हैं जिन्हें 90 किलो चावल प्रदाय किया जाना था उन्हें 80 किलो चावल दिया गया है और 10 किलो चावल गबन किया गया है ।
केस 6 -मुख्यालय ग्राम मालखरौदा के ही राशन कार्ड क्रमांक 84020 8481 01822 घर में 4 सदस्य हैं जिनको 60 किलो चावल दिया जाना था उसे 50 किलो चावल दिया गया है और 10 किलो चावल गबन किया गया है।
केस 7 – ग्राम पंचायत मालखरौदा के राशन कार्ड क्रमांक 540 2084 8101 468 परिवार में 7 सदस्य हैं जिनको 105 किलो चावल दिया जाना था उन्हें केवल 100 किलो चावल दिया गया है।
वर्जन …..
आपके माध्यम से जानकारी में प्राप्त हुई है, जिनको जिनको चावल नहीं मिला है सभी को दिया जाएगा। अगर कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी ।
रैना जमील
एसडीएम सक्ति राजस्व
जांच कराता हूं इस संबंध में, आपके द्वारा जानकारी मिली है अगर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अतिरिक्त राशन को नहीं बांटा गया है तो स्व सहायता समूह एवं संचालक के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाएगा ।
सुनेत जायसवाल
खाद्य निरीक्षक अधिकारी, सक्ती