करन अजगल्ले
हसौद (अमर स्तम्भ)। भाजपा मंत्री गोपी सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के निर्णय को देश की जनता के लिए बड़ी राहत बताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट प्रकट करते हुए केन्द्र सरकार को जनता को दी गई राहत के लिए धन्यवाद दिया हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम कर दिया हैं जिससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में 7 रुपये प्रति लीटर क कम हो जाएगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये सब्सिडी से सीधे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।साथ उन्होंने आगे कहा कि अब राज्य सरकारों की बारी हैं। उन्होंने लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस के नेताओं से इस दिशा में पहल करने की अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को बताएं कि केंद्र सरकार द्वारा बड़ी राहत दिए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को राहत देने पेट्रोल डीजल में कितना वैट कम करेगी।पेट्रोल डीजल के नाम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी कांग्रेस मंडली ने खूब राजनीति की थी पर राहत के नाम पर आदतन जनता को छलने का ही काम किया था।