शक्कर कारखाना में गन्ना बिक्री भुगतान से वंचित आक्रोशित किसानों ने जिपं सदस्य लवकेश पैकरा के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.. शीघ्र भुगतान नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर ब्यूरो (अमर स्तंभ)
मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में गन्ना बिक्री के पश्चात भुगतान से वंचित आक्रोशित किसानों ने भाजपा युवा नेेेता व जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने शीघ्र भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।
बता दें कि जिले मेंं एक ही शक्कर कारखाना होने से क्षेत्र के किसानों को गन्ना बिक्री करने में काफी असुविधा होती है। आये दिन किसी न किसी से दो चार होनी पड़ती है। साथ ही साथ माह के बाद भी राशि भुगतान नहीं होने से किसानों को आर्थिक समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। जिसको लेकर किसान काफी आक्रोश है।
प्रतापपुर जनपद पंचायत स्थित मां महामाया शक्कर कारखाना केरता में किसानों के द्वारा अगले सत्र में गन्ना विक्रय की जा चुकी है परंतु कारखाना प्रबंधक की लापरवाही से अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। जिससे किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। मानसून प्रारंभ होने में कुछ ही समय बचा है सभी किसान वर्षा प्रारंभ होने से पहले ही खाद बीज की व्यवस्था करते हैं। किसान शादी विवाह कर्ज लेकर कर रहे है।
भुगतान के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार—
जिला पंचायत सदस्य एवं युवबभाजपा नेता लवकेश पैकरा के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा को ज्ञापन सौंपा है और कहा है कि भुगतान नहीं होने के कारण हम सभी किसान परेशान हैं लगातार हम कारखाना के प्रबंधक से गुहार लगा रहे हैं। किसानों की आर्थिक समस्या को समझते हुए जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा ने शक्कर कारखाना में किसानों को गन्ना की लंबित राशि का भुगतान जल्द से जल्द कराने मांग की है। इस पर कलेक्टर ने जल्द ही किसानों की लंबित राशि का भुगतान करवाने की बात कही है।