दंतेवाड़ा । जिले में गोधन न्याय योजना से सभी पशुपालकों और कृषकों को जोड़ने और लाभ दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार आज से कृषक संगोष्ठी के माध्यम से शुरू की गई। दंतेवाड़ा कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एक सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी और एक कृषि विस्तार अधिकारी का दल प्रत्येक गोठान में कृषक संगोष्ठी कर गोधन न्याय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिक से अधिक पशुपालकों को गोठान/ग्राम पंचायत में गोबर विक्रय करने हेतु प्रेरित करेंगे, जिससे इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुँच सके साथ ही योजना का प्रचार- प्रसार सभी ग्रामों में उक्त गठित दल के द्वारा किया जावेगा। आज ग्राम मोखपाल, बड़ेगुडरा और पखनाचुआ में कृषक संगोष्ठी आयोजन कर गोधन न्याय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देकर गोबर विक्रय के लिए प्रेरित किया गया।