गरियाबंद , महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद्मा दुबे के नेतृत्व में जिला महिला कांग्रेस की सभा स्थानीय लोकनिर्माण प्रतीक्षालय में आहूत कि गई , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी प्रेमशिला नायक व अध्यक्षता गरियाबंद जिला पर्यवेक्षक महिला कांग्रेस तारिणी चंद्राकर की उपस्थिति रही । इस बैठक में महिला कांग्रेस की टीम बनाकर वार्ड,ग्राम,पारा,टोला, स्तर पर महिलाओं की टीम बनाकर सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुचाने के साथ साथ उनसे लाभान्वित भी कराने का लक्ष्य रखा गया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस महिलाओं के हितो की रक्षा करने वाली पार्टी है ,हमारे मुख्य मंत्री लगातार किसानो ,मजदूरों ,गरीबो के हितों में कार्य करते हुए इनको समाज के मुख्यधारा के जोड़ने का अथक प्रयास कर रहे है । जिसमे हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम भी उनके साथ उनकी भावनाओं,योजनाओ से जन जन को लाभ पहुचाये । जिला पर्यवेक्षक के रूप में पहुची श्रीमती चन्द्राकर ने कहा कि महिला शक्ति ही देश मे बदलाव ला सकती है हमे केंद्र सरकार की महगाई तेल गैस में हो रही बढ़ोतरी से हमलोगो को हो रही तकलीफों और भूपेश सरकार द्वारा सभी को दी जा रही राहतभरी योजनाओ को जन जन हर घर महिलाओं तक पहुचाना है । बैठक में भूतपूर्व अध्यक्ष स्व श्रीमती ममता राठौर को याद कर श्रधांजल दी गयी । जिला अध्यक्ष ने बताया की बैठक का उद्देश्य महिला कांग्रेस कि मजबूती व विकास के लिए रखा गया |इस बैठक में जिले के देवभोग से लेकर राजिम तक कि महिलाऐ पहुची थी । कार्यक्रम में धनेश्वररी मरकाम, श्रद्धा राजपूत, प्रीती पाण्डे,वीमला साहू, प्रतिभा पटेल दुर्गा सोनी सविता गिरी नंदिनी त्रिपाठी श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ श्रीमती अनीता यादव,ममता फुलझेले,नंदनी त्रिपाठी,
दु प्रीति टोण्डे, शीला ठाकुर, धनेश्वरी वर्मा,नीतू देवदास,पद्म यादव,सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थी ।