जिला स्तरीय महिला कांग्रेस की सभा आयोजित की गई ।

गरियाबंद , महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद्मा दुबे के नेतृत्व में जिला महिला कांग्रेस की सभा स्थानीय लोकनिर्माण प्रतीक्षालय में आहूत कि गई , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी प्रेमशिला नायक व अध्यक्षता गरियाबंद जिला पर्यवेक्षक महिला कांग्रेस तारिणी चंद्राकर की उपस्थिति रही । इस बैठक में महिला कांग्रेस की टीम बनाकर वार्ड,ग्राम,पारा,टोला, स्तर पर महिलाओं की टीम बनाकर सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुचाने के साथ साथ उनसे लाभान्वित भी कराने का लक्ष्य रखा गया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस महिलाओं के हितो की रक्षा करने वाली पार्टी है ,हमारे मुख्य मंत्री लगातार किसानो ,मजदूरों ,गरीबो के हितों में कार्य करते हुए इनको समाज के मुख्यधारा के जोड़ने का अथक प्रयास कर रहे है । जिसमे हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम भी उनके साथ उनकी भावनाओं,योजनाओ से जन जन को लाभ पहुचाये । जिला पर्यवेक्षक के रूप में पहुची श्रीमती चन्द्राकर ने कहा कि महिला शक्ति ही देश मे बदलाव ला सकती है हमे केंद्र सरकार की महगाई तेल गैस में हो रही बढ़ोतरी से हमलोगो को हो रही तकलीफों और भूपेश सरकार द्वारा सभी को दी जा रही राहतभरी योजनाओ को जन जन हर घर महिलाओं तक पहुचाना है । बैठक में भूतपूर्व अध्यक्ष स्व श्रीमती ममता राठौर को याद कर श्रधांजल दी गयी । जिला अध्यक्ष ने बताया की बैठक का उद्देश्य महिला कांग्रेस कि मजबूती व विकास के लिए रखा गया |इस बैठक में जिले के देवभोग से लेकर राजिम तक कि महिलाऐ पहुची थी । कार्यक्रम में धनेश्वररी मरकाम, श्रद्धा राजपूत, प्रीती पाण्डे,वीमला साहू, प्रतिभा पटेल दुर्गा सोनी सविता गिरी नंदिनी त्रिपाठी श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ श्रीमती अनीता यादव,ममता फुलझेले,नंदनी त्रिपाठी,
दु प्रीति टोण्डे, शीला ठाकुर, धनेश्वरी वर्मा,नीतू देवदास,पद्म यादव,सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थी ।

Previous articleकृषक संगोष्ठी के माध्यम गोधन न्याय योजना का प्रचार-प्रसार
Next article3400 से भी ज्यादा ग्रामीणों को वनांचल क्षेत्र केल्हारी में आयोजित शिविर में मिली हृदय रोग इको कॉर्डियोग्राफी, अस्थि रोग की जांच, डेंटल, ऑडियोमैट्री, फिजियोथेरेपी आदि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ’ दो से ढाई हजार तक में होने वाली इको कॉर्डियोग्राफी शिविर में निःशुल्क ’दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए मेडिकल बोर्ड भी रहा मौजूद, विशेषज्ञों की उपस्थिति में प्रशासन की संवेदनशील पहल पर केल्हारी में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर’ ’सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री कमरो, कलेक्टर श्री शर्मा, ओएसडी श्री ध्रुव ने किया शिविर का निरीक्षण, ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनके अनुभव जाने’ ’एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने शिविर में आये ग्रामीणों की मदद में अदा की महत्वपूर्ण भूमिका’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...