गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर अपर कलेक्टर जे.आर चौरसिया ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जनचौपाल में 57 नागरिकों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में ग्राम पंचायत सिवनी के ग्रामीणों ने वन अधिकार पत्र सुधार संबंधी आवेदन, चंदा बारले ने पैरी नदी बाकड़ी नाल जरडीह में पुल निर्माण हेतु, ग्राम चौबेबांधा के मेघराज सोनकर और उमेश ने आवास हेतु आवेदन दिया, भेण्डरी की कुमारी क्षमा ने दो वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत की है। ग्राम नांगझर के किशुन राम ने निजी भूमि पर अवैध कब्जा पर उचित कार्यवाही करने आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम ठेमली के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम आमदी द के सुकमत, रामकुमारी, सनमत, अंजली ने विधवा पेंशन, ग्राम पंचायत गोना के आश्रित ग्राम ढोलसराई के ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टा के संबंध में शिकायत की। बारूला के लिलेश्वर ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम किरवई के राजीव साहू ने नामांतरण बटांकन हेतु आवेदन, ग्राम पंचायत बेलटुकरी के सरपंच सचिव ने मुक्तिधाम में आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटाकर सीमांकन करने सहित अन्य आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये। संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर उपस्थित थी।