■ बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति के अध्यक्ष व युवा साहित्यकार विवेक बादल बाजपुरी के नेतृत्व में आयोजित हुआ ऑनलाइन विशेष काव्य पाठ
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ कानपुर
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी “बुलंदी”
गोपेश्वर चमोली (उत्तराखंड)
बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति शाखा गढ़वाल मण्डल द्वारा आयोजित गढ़वाल विशेष आनलाईन काव्य गोष्ठी आयोजित किया गया, इस काव्य गोष्ठी में नवोदित व प्रख्यात कवियों ने उत्कृष्ट साहित्य का परचम
लहराया ।।
ऑनलाइन विशेष काव्य गोष्ठी का सुरभि
खनेड़ा एवं अक्षिता रावत ने सफल संचालन किया एवं .रिंकू निगम एवं दीक्षा बिष्ट ने विशेष किया,जिससे कार्यक्रम की सफलता में चार चांद लग गए, कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरभि खनेड़ा ने अपनी कुछ पंक्तियां ‘ *घुट रही है सांस अब हर तरफ असुर धधक रहे। करूणा विलुप्त हो रही उच्चाटन मन बहक रहे* के माध्यम से मानवता का महत्व बताते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में उपस्थित सन्नू नेगी ने *’सुंदर वन सघन छाया प्रकृति की ये सच्ची माया’* सुंदर पंक्तियां प्रकृति एवं जीवन का महत्व बताते हुए सभी को महत्वपूर्ण संदेश दिया।
डॉ मधुकर राव लारोकर ने *’ इन दरख्तों में पहले जैसे पक्षियों के नहीं झुंड बैठा करते ‘ उन्हें तो अब ये वतन बेमजा बेगाना लगता है* पंक्तियां पक्षी पलायन पर प्रस्तुत कीं ।
आ.सी यादव ने ‘*मेंने मां को देखा लुटाती खुशियां* ‘ मां पर सुंदर कविता प्रस्तुत की,
काव्य पाठ में घनश्याम सिंह ने रुस यूक्रेन के मध्य चल रही युद्ध की विभीषिका पर दोनों को ललकारते हुए *’बन्द करो तोपों का शोर शीर्षक से मानवता का नाश कर रहे मानवता के दुश्मन घोर,तुमको शर्म नहीं क्यों आती,बन्द करो तोपों का शोर* प्रस्तुत कर ‘ युद्धरत दोनों देशों से युद्ध विराम व विश्व शांति का संदेश दिया ।
. संतोष गिरी ने ‘ *तन मन में यह छा जाता है रोग रुप में आ जाता है* ‘ पंक्तियों के माध्यम से युवाओं को नशे का त्याग करने का संदेश दिया ।. डॉ प्रकाश शर्मा ने ‘ *हिन्दुस्तान के लोगों सुनो बात इक मेरी जुबानी
शहीदों कि शहादत से ही टूटी है हमारी गुलामी* ‘ शहीदों को समर्पित सुंदर पंक्तियां ।
. संगीता बहुगुणा ने
‘ *वसुधा ही करती हैं पोषण*। सुंदर रचना प्रस्तुत की,कार्यक्रम में सम्मिलित सभी रचनाकार अर्चना नौटियाल , ममता नेगी , कृतिका खंगारोट , अविराज लोधी, अमन शर्मा , कैलाश उत्प्रेती , जगदीश चन्द्र जोशी , नवोदित कलम अंशिका रौतेला , ममता शाह, निधि , महावीर प्रसाद शर्मा, कार्तिक तिवारी , पवन सिंह आदि कवि कवित्रियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत कर बुलंदी पटल मंच को सुशोभित कर सफलता का परचम लहराया।