रामानुज यादव
हरदोई कछौना कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा बघौड़ा में एक किसान की चौपाल में आग लगने से गृहस्थी सहित भूसा अनाज नगदी जलकर स्वाहा हो गई। कानूनगो, लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी।शनिवार की दोपहर बघौड़ा निवासी संतोष पुत्र श्यामलाल की चौपाल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें छप्पर, चारपाई, 10 कुंटल भूसा, कुर्सियां गेहूं, चोकर की बोरी, सरसों, कंबल, मेज, हेलमेट व नगदी 10 हजार रुपये सहित सामग्री जलकर स्वाहा हो गई। कुल अनुमानित लागत 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया। इस घटना से किसान के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पशुओं के लिए रखा भूसा भी जलकर स्वाहा हो गया है। जिससे चारे की समस्या खड़ी हो गई है। संतोष किसी तरह किसानी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस घटना से परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने अपने प्रयास से आग पर काबू पाया था। ग्राम सभा में किसी पर कोई आपदा पड़ती है तब सभी ग्रामीण एकजुट होकर पीड़ित परिवार की सहायता करते हैं। ग्राम प्रधान, कानूनगो राघवेंद्र मिश्रा, लेखपाल राजवंशी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। नुकसान का आकलन कर तहसील को रिपोर्ट भेज दी है।