छुरा – साधु संतों की जन्मभूमि पावन ग्राम हरदी में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के एक दिन पूर्व शनिवार को शनि मंदिर के लघु वाटिका में वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष, अध्यक्षता संतुराम ध्रुव सरपंच, विशेष अतिथि समाजसेवी शीतल ध्रुव, बलराम चंद्राकर, हर्षा वर्मा जनपद पंचायत, राजेश्वरी ठाकुर व्याख्यता उपस्थित रहे। सर्वप्रथम ग्रामवासियों द्वारा भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना की गई पश्चात पेड़ पौधों की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात बेल आंवला अर्जुन आम आदि के पौधों का रोपण छात्र-छात्राओं, शिक्षकों खिलाड़ियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों द्वारा किया गया व संदेश दिया गया कि पेड़ पौधे संरक्षित होगे तभी हम सुरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर तोकेश्वरी मांझी ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है जिसके फलस्वरुप तापमान में वृद्धि, जलवायु परिवर्तन तथा अनेक रोगों का जीव जन्तु पर प्रभाव पड़ रहा है पर्यावरण को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। संतुराम ने कहा कि शनि मंदिर लघु वाटिका पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने का एक प्रयास है जनपद अध्यक्ष से दर्शनार्थियो के आराम के लिए बैठक मंच की मांग किये। शीतल ध्रुव ने कहा कि कल विश्व पर्यावरण दिवस के दिन प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने घरों, कार्यालयों, संस्थाओं, खेत खलिहानों में अपने नाम पर एक एक पेड़ लगाएं। कार्यक्रम में शिक्षकगण हीरालाल साहू, देवनारायण यदु, विमल पुरोहित, मिथलेश सिन्हा, हेमंत साहू ग्रामीण लखन तिवारी, रामरतन, घासीराम सेन, कुमार पंच द्वय शैल दीवान, जानकी तारक, भिषेक पांडे, एकलव्य शर्मा, उमेश कुलदीप, ईशा मरकाम, खुशबू, खेमीन, संध्या साहू, राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमकुम ध्रुव, वैशाली यदु, सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।