भाजपा प्रदेश पोषण अभियान समिति की वर्चुअल बैठक में अभियान को गति देने का संकल्प।

संयोजक हर्षिता पाण्डेय ने दी कार्ययोजना की जानकारी।

पवन साय, धरम कौशिक और लता उसेंडी ने दिया मार्गदर्शन।

सही पोषण देश रोशन लक्ष्य के साथ छत्तीसगढ़ की टीम कार्य करेगी।

राजेश सोनी
तख़तपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पोषण अभियान समिति की वर्चुअल बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे समिति की प्रदेश संयोजक श्रीमती हर्षिता पाण्डेय एवं सह-संयोजक श्रीमती छन्नी वर्मा उपस्थित रही।

भाजपा नेत्री श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने बताया कि आज की बैठक में समिति के कार्यक्रम की योजना पर चर्चा हुई। इस पखवाड़े में समिति की टीम विशेष अभियान चलाएगी, उन्होंने कहा कि निश्चित ही प्रदेश पोषण समिति छत्तीसगढ़ का टीम राष्ट्रीय स्तर पर जनभागीदारी से मोदी जी के पोषण मिशन में योगदान देगी l
छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय जब कई क्षेत्रों में दो दो माह से हितग्राहियों को पोषण आहार नहीं दिया जा रहा ऐसे में कुपोषण से लड़ना यह हमारी टीम के लिए बहुत बड़ी चुनौती व जिम्मेदारी है लेकिन असंभव नही है।
बैठक में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा की मोदी जी के 8 वर्ष पूरा होने पर सेवा-सुशासन एवं ग़रीब कल्याण में पोषण भी एक महत्वपूर्ण घटक है जिस पर प्रधानमंत्री जी ने फ़ोकस हो कर हर स्तर पर कार्य किया पोषण टीम मोदी जी के उन प्रयासों को गति दे ऐसी योजना से इस अभियान की सार्थकता होगी।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिशन पोषण मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है सही पोषण से ही देश रोशन हो सकता, उन्होंने कहा प्रदेश सरकार सिर्फ़ सत्ता सुख के लिए है स्वस्थ, पोषण एवं शिक्षा जैसे विकास के आधार स्तंभ से कोई सरोकार नहीं ऐसे में इस पोषण टीम की भूमिका एवं जवाबदारी वृहद हो जाती है और पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी भी शामिल हुई उन्होंने कहा कि 15 साल भाजपा के कार्यकाल में हज़ारों समूह की बहनो को पोषण कार्यक्रम से सीधा जोड़ा गया था एवं जनभागीदारी हेतु कई अभियान चलाया गया था देश की पहली पोषण नीति भी हमने बनाई थी इस टीम को उन कार्यों को गति प्रदान करनी है बैठक को श्रीमती शलिनी राजपूत ने भी संबोधित किया।

बैठक में बस्तर, सरगुज़ा, दुर्ग, बिलासपुर ईसीएम रायपुर संभाग के लगभग 24 जिलो से लोग जुड़े थे। राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी किरण, आकाश विंग, सैय्यद रज़ा, अमरजीत सिंह, राजेश यादव, अजय तिवारी, शरद श्रीवास्तव, अंबिकेश केसरी, रमन अग्रवाल, देवेंद्र तिवारी, रितु चोरसिया, रायमुनि भगत, सुधा गुप्ता, अलका चंद्राकर, किरण बघेल, नन्दनी रजवाड़, अजय सिंह, हेमकुँवर पटेल, डॉ कविता पुजारा, राजलक्ष्मी पंसरी एवं धनेश साहू,समेत पांचों संभागों के 48 सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...