जय प्रकाश ठाकुर
दंतेवाड़ा । विगत दिनों भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दंतेवाड़ा द्वारा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों का 30 दिवसीय कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से ग्रामीण युवक युवतियो ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण प्राप्त किये, प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन नेशनल एकेडमी ऑफ रूडसेटी छत्तीसगढ़ के कंट्रोलर श्री अरुण कुमार सोनी एवं प्रतिनियुक्ति मूल्यांकन अधिकारी दिनेश सिंह ठाकुर कांकेर के द्वारा लिया गया। मूल्यांकन प्रक्रिया लिखित, मौखिक एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण रहे। कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग प्रशिक्षण का श्रीमती शांति लता ठाकुर के द्वारा कंप्यूटर संबंधित प्रशिक्षण दिया गया एवं संस्थान के निदेशक लक्ष्मी नारायण सिंकू ने प्रशिक्षणार्थियों को बेसिक बैंकिंग, बीमा, पेंशन एवं अन्य शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी।संस्थान के फैकल्टी धनंजय टंडन, ओम प्रकाश साहू के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल के माध्यम से उद्यमिता विकास की जानकारी दी गयी। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अरुण कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ कंट्रोलर, नेशनल एकेडमी ऑफ रूडसेटी एवं आरसेटी निदेशक एल.एन.सिंकू ने द्बारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस मौके पर श्री सोनी के द्वारा पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर सफलतापूर्वक स्वरोजगार स्थापित किये अभ्यर्थियों से मुलाकात कर वर्तमान में आय की जानकारी ली। इस दौरान संस्था से जुड़े कर्मचारीगण उपस्थित थे।