जिले में गौ हत्या के विरोध पर कुनकुरी विधानसभा के ग्राम गोरिया में गरजे हिंदू कुल तिलक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ अन्य कई कद्दावर नेता

शिवकुमार यादव
जशपुर :- जिले में गौ हत्या के विरोध पर कुनकुरी विधानसभा के ग्राम गोरिया में गरजे हिंदू कुल तिलक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ अन्य कई कद्दावर नेता ।

संस्कार वाहिनी जिला जशपुर के द्वारा आयोजित गौ हत्या के विरोध में विशाल रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन ग्राम गोरिया में किया गया, कुछ दिन पहले गोरिया में एक धर्म विशेष के लोगो के द्वारा गाय का हत्या किया गया था, इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और हिन्दू कुल तिलक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ऊंची और तीव्र वाणी से विधर्मियो को चेताया कि आप दूसरे की धर्म की आस्ता से खिलवाड़ करना बंद करो, अन्यथा हमारे भाई आपके आस्ता से खेलेंगे तो फिर यह जिम्मेदारी आपकी होगी मैं आपको बार बार आगाह किया हूँ, सरकारे आती जाती रहेगी, आप जशपुर में ही रहोगे इसलिये हमारे पूर्वजो की तरह अमन औऱ शांति के साथ रहे, मेरे भी सूचना तंत्र मजबूत है मुझे जानकारी है आपको शासन में बैठे लोगों का संरक्षण प्राप्त है किंतु किसी भी देश का आप कानून तोड़ोगे तो कोई शासन पर बैठे लोग बचाने नही आयेंगे इसलिये होश में रहकर हमारी गाय माता का आप भी अपमान और हत्या छोड़कर, सम्मान का मार्ग अपनाये ।

उन्होंने यह भी बताया कि जिले के जो विभिन्न क्षेत्र के गाय की हत्या हो रही है यह मिशनरी भाइयो के द्वारा किया जा रहा है, मैं उनके धर्मगुरुओ को निवेदन स्वरूप आगाह करना चाह रहा हूँ आप अपने अनुयायियों को सही औऱ सशक्त मार्ग दिखाये दूसरे के आस्था से न खेलने की जानकारी दे, अन्यथा इसका दूरगामी परिणाम आपको विचार करने योग्य होगा ।

प्रबल जूदेव ने आगे कहा कि मिशनरियों के द्वारा किस प्रकार से हमारे हिन्दू लोहार भाइयो को फरसाबहार के तुबा ग्राम में षड्यंत्र के तहत धर्मांतरण किया जा रहा इसकी जानकारी मेरी सूचना तंत्र से मिली है, मुझे जानकारी से आपको शासन का सह प्राप्त है आप इस प्रकार का कार्य तत्काल इस क्षेत्र में बंद कर धर्म की राह चले अन्यथा हमारे धर्म सैनिको को एक संकेत ही देना है ।

उन्होंने अन्त के प्रशासन को कहा कि इस प्रकार के गतिविधि में शामिल लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही कर संकेत देना होगा जिससे इस प्रकार गौ हत्या, धर्मांतरण तत्काल बंद हो सके ।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग लाल शर्मा ने कई मुद्दों पर अपना विचार रखा, आयोजक शंकर राम यादव ने हिन्दू समाज को एक माला में पिरोने की बात की साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, कलेश्वर सिंह, वीरसिंग, सुरेंद्र बेसरा एवं क्षेत्र के गणमान्य के साथ जनप्रतिनिधि सहित कई ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...