सदाराम कश्यप
मुंगेली। परिक्षेत्र साहू समाज जरहागांव द्वारा मरीजो को गर्म पेयजल, शीतल पेयजल, एवं नार्मल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरहागांव में डिजिटल वाटर कूलर डिस्पेंसर प्रदान किया गया है..साहू समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष रामचन्द्र साहू के नेतृत्व में यह मशीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मीनाक्षी बंजारे व स्टॉफ की उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदान किया गया..।इस अवसर पर अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज जरहागांव रामचंद्र साहू के द्वारा यह बताया गया कि परिक्षेत्रीय साहू समाज के बैठक के दौरान उपस्थित समाज के लोगों के मध्य चर्चा के दौरान यह फैसला लिया गया कि साहू समाज सिर्फ छत्तीसगढ़ नही पूरे भारतवर्ष में बहुतायत मात्रा में विराजमान है और अपने समाज के दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज के रीति रीति से आगे बढ़ रहे हैं समाज में अनेकों कार्य समाज के द्वारा किया जाता है चाहे वह आदर्श विवाह हो चाहे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान हो चाहे समाज के वरिष्ट जनों का सम्मान हो समाज के विकास के लिए जो कार्य है समाज के हित में किए जा रहे हैं समाज के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि क्षेत्र जहां पर सर्व समाज के लोग आते हैं और जहां तक बात है अस्पताल की अस्पताल में आने वाले मरीज मरीज के साथ-साथ उनके परिजन जिन को सबसे ज्यादा आवस्यकता है पानी की जिसमें गर्म पानी हो ठंडा पानी हो उसके लिए मरीज परेशान हो जाते थे इसलिए वाटर कूलर दिए जाने से लोगों को अस्पताल में आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके ऐसा मरीजो के हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया । डॉ मीनाक्षी बंजारे चिकित्सा अधिकारी आयुष व उनके स्टाप के द्वारा साहू समाज के अध्यक्ष रामचंद्र साहू व समाज के सभी पदाधिकारियों को आभार धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजो व उनके परिजनों को डिजिटल वाटर कूलर डिस्पेंसर लगाने से गर्म पानी ,ठंडा पानी व नार्मल पानी की सुविधा मिलेगी।
राम चंद साहू ब्लॉक अध्यक्ष जरहागांव: इस अवसर पर रामचंद्र साहू अध्यक्ष, हरि राम साहू कोषाध्यक्ष, राजेश साहू छेदू साहू परमेश्वर साहू प्रभारी डॉ मीनाक्षी बंजारे व उनके स्टाप उपस्थित थे।