सुपेबेडा पहुंचे मंत्री सिंह देव से पीड़ित परिवारों ने कहा आंध्र सरकार की तर्ज पर आर्थिक सहायता भी दिया जाए।

पानी के सवाल पर तय समय नही बता सके मंत्री बोले अब जलजीवन मिशन के तहत जुड़ गया है योजना दो साल के भीतर हर घर तक पहुंच जाएगा पानी।

सरकार स्तर पर मशला हल कर बारिश के बाद फिर से आने की बात कही।

गरियाबंद:-स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का आज सुपेबेडा में चौथी बार दौरा हुआ,हेलीकाप्टर से उतरते ही 61 लाख लागत से बनने जा रहे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास किया,उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए चिकित्सक समेत नए 12 पदों की मंजूरी भी दी गई है,फिर सुपेबेड़ा में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया,दिए जाने वाले दवा की एक-एक जानकारी लिया,वँहा भर्ती मरीज से बात कर सुविधाओं का भी जायजा लिया।इस दरम्यान जीप उपाध्यक्ष संजय नेताम,जीप सदस्य धनमती यादव,जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल के अलावा पार्टी संगठन से ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी,दुर्गाचरण अवस्थी,सुखचन्द बेसरा,अरुण मिश्रा,धनसिंह मरकाम,अरुण सोनवानी,तपेश्वर ठाकुर,सूरज शर्मा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय पदाधिकारी गण व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*ट्रेक्टर,स्कॉर्पियो के अलावा बाइक तक बिक गया,मांगा आर्थिक मदद*

बताते चले कि मंत्री ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं सुना,किडनी पीड़ितों से सीधी बात करने उन्हें माइक थमा दी गई।पीड़ितों की ओर से प्रकाश क्षेत्रपाल ने मंत्री से कहा कि उसके परिवार के 10 सदस्यों की मौत किडनी की बीमारी से हो चुकी है।बड़े भाई प्रेमजय व तुकाराम दोनों भी किडनी रोग से ग्रसित होकर जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं,सरकारी सुविधा के बावजूद उनकी सेवा जतन व उपचार के लिये उन्हें अपने कृषि उपकरण ट्रैक्टर व स्कॉर्पियो वाहन के अलावा बाइक तक बेचना पड़ गया है।प्रकाश ने कहा कि हमे आपकी सरकार ने आंध्र के किडनी पीड़ित गांव श्रीककूलम का भ्रमण कराया था, वँहा इलाज के अलावा प्रति मरीज जीवकोपार्जन के लिए 8 हजार प्रति माह आर्थिक अनुदान दी जा रही है,यंहा भी कई परिवार के मुखिया की बीमारी से मौत हो चुकी है तो कई बीमारी से जूझ रहे है,ऐसे में हमे भी आंध्र की तर्ज पर आर्थिक मदद दी जाए।जवाब में मंत्री सिंह देव ने मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि सारी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर उचित पहल कर समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया है।

*पानी के जवाब पर उम्मीदों पर पानी फिर गया*

तेल नदी का पानी सुपेबेडा समेत पड़ोस के 9 गांव में मे देने की मियाद सरकाए ने विधान सभा मे एलान कर दिया था,राजधानी रायपुर में वाहवाही लूटने प्रचार-प्रशार करने बड़े-बड़े होर्डिंग्स तक लगाकर योजना को सार्वजिनक किया गया था,आज ग्रामीणों ने तेल नदी के पानी के लिए मंत्री सिंहदेव से सवाल किया तो उन्हें संतोष प्रद जवाब मंत्री से नही मिल सका।ग्रामीणों के अलावा मीडिया के सवाल पर सिंहदेव ने बताया कि अब योजना को जलजीवन मिशन के तहत जोड़ दिया गया है,इस योजना के तहत दो साल के भीतर हर गांव तक पानी आना ही है,केवल सुपेबेड़ा के लिए नही अब हर उस गांव में पीने का साफ पानी दो साल के भीतर पहुचाया जाएगा जन्हा इसकी आवश्यकता है।

*मनरेगा कर्मियों को मंत्री की दो टूक*

सुपेबेड़ा पहुंचे पंचायत मंत्री टीएससिंह देव को मनरेगा कर्मी संघ भी मिलकर अपना दुखड़ा सुना रहे थे।संघ के जिलाध्यक्ष रीना ध्रुवे ने मंच पर माइक लेकर सरकार को उनका वादा याद दिला रही थी, मंत्री सिंह देव ने बीच मे ही उन्हें टोक कर कह दिया कि आप और हम एक जैसे ही है,सभी पब्लिक के लिए काम करते हैं।पहले भी कई कर्मचारी हड़ताल किये पर आपसी बात से ही उनकी बात बनी,बाबा ने आगे कहा की आप लोगो की हठधर्मिता के चलते गरीब मजदूरों का 700 करोड़ का नुकसान हुआ है।काम पर वापस आने से ही बात होगी।नही तो नए भर्ती की तैयारी चल रही है।

*मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक*

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेकर जिले में चल रहे योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कोरोना काल में मनरेगा के माध्यम से हुए उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी। बैठक में बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी,नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधुबाला रात्रे,श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, फिरतुराम कंवर,भावसिंह साहू एवं मिशन संचालक अवनिश शरण,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री सिंहदेव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि मानव दिवस सृजन, वन अधिकार पत्र और कार्यरत मजदूरों की संख्या जिले में बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि नरवा विकास अंतर्गत बन रहे कार्यो में सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो। ज्ञात है कि नरवा विकास अंतर्गत 79 डीपीआर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए अलग-अलग गतिविधियों से जुड़े समूहों की संख्या को देखते हुए सराहना की। जिले में 33 हजार 540 परिवार कृषि कार्यों, 15732 पशुपालन,और गैर कृषि गतिविधियों में 6875 परिवार समूह के माध्यम से आजीविका अर्जन कर रहे है। उन्होंने महिला समूहों द्वारा बनाये गये बांस के फूल और गुलदस्ता की तारीफ की। श्री सिंहदेव ने गौठानों में बारिश के दौरान वृहद वृक्षारोपण के निर्देश दिये है।उन्होंने कहा कि फैंसिंग, बाउण्ड्रीवाल आदि जगहों पर मनरेगा से वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कार्य नहीं कर रहे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में समझौता नहीं किया जा सकता। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालयों के पूर्ण रूप से उपयोग और गौठानों में शौचालय बनाने के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश दिये है। मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वहीं काम का चयन करे जो डीपीईपी के माध्यम से ग्राम पंचायतों द्वारा बने हो। श्री सिंहदेव ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सभी एक दूसरे के पूरक है।

*गोदाम में लगी आग का होगा फायर आडिट:श्री सिंह देव*

आज गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए विभाग को बधाई दी। श्री सिंहदेव ने समीक्षा के दौरान कहा कि आयुष्मान कार्ड और डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना अंतर्गत कार्ड बनाने में तेजी लाये। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर एवं नगरीय निकायों में समन्वय कर कैम्प लगवाये और आवश्यक प्रचार-प्रसार कर कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। श्री सिंहदेव ने डॉक्टरों को जेनेरिक दवाई लिखने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अधिक से अधिक शासन द्वारा प्राप्त निःशुल्क दवाई का वितरण करें। साथ ही धनवंतरी मेडिकल से दवाई खरीदने के लिए निर्देशित किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कोविड वैक्शिनेशन के द्वितीय चरण और बूस्टर डोज को और बढ़ाने के निर्देश दिये है। उन्होंनें कहा कि बूस्टर डोज के लिए लोगों को और प्रोत्साहित करे। मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग हर समय तत्पर रहे। उन्होंने संजीवनी 108 वाहन को सेंटरों में ही रखने के निर्देश दिये तथा आपातकालीन स्थिति में ही रेफर के लिए प्रयोग में लाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ हायर किया जा सकता है। साथ ही कहा कि किसी भी डॉक्टर का संलग्नीकरण न हो बल्कि सीधे उनकी नियुक्ति किया जाए। मंत्री श्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के मेडिसिन स्टोर में लगी आग के फायर ऑडिट कराने के निर्देश दिये है। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधुबाला रात्रे ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़िकरण के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, फिरतुराम कंवर, भावसिंह साहू एवं आयुक्त स्वास्थ्य विभाग डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, सीएमएचओ डॉ. एन.आर. नवरत्न, डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...