हरदीप छाबड़ा
राजनांदगांव(अमर स्तम्भ)-राष्ट्रीय सेवा योजना दिग्विजय महाविद्यालय की स्वयंसेविका द्वारा अनूठा प्रयास शाला प्रवेश से ही शुरुवात की बच्चों को आत्म सुरक्षा की ट्रैनिंग। कुतुलबोर्ड भांठागांव के माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों को आत्म सुरक्षा के बारे में बताया गया । साथ ही साथ मासिक स्वच्छ्ता पर भी विस्तार से चर्चा किया गया। भुनेश्वरी साहू द्वारा बताया गया की यहाँ के बच्चे सब कपड़ा उपयोग करते थे उन्हें जागरूक किया गया सबकी बताया गया की कपड़ा उपयोग करने से कैंसर जैसी बड़ी बड़ी बिमारियों का सामना करना पड़ता है। सभी को समाजसेवी फाउंडेशन कन्यादान फाउंडेशन के माध्यम से मार्किट की अपेक्षा कम दाम में सेनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराया गया। वह सेनिटरी पैड जिसके उपयोग करने से उनके स्वास्थ्य में कोई परेशानियां नही आएगी साथ ही साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। इस कार्यक्रम में पैड ऐंजल स्वयंसेविका भुनेश्वरी साहू, ज्योति साहू, रानू साहू उपस्तिथ थी।