■ पुलिस चौकी के पीछे के मुहल्ले,सहायल रोड, मंडी समिति रोड पर भीषण जलभराव
सचिन गुप्ता
(अमर स्तम्भ)
याकूबपुर(औरैया)
जलनिकासी का ठोस इंतजाम न होने से याकूबपुर में पहली बरसात में जलनिकास नालियां उफनाने से ,घरों और दुकानों में पानी घुस गया,फलस्वरूप पुलिस चौकी के पीछे के मुहल्ले,सहायल रोड, मंडी समिति रोड पर भीषण जलभराव उत्पन्न हो गया।।
कस्बा वासियों ने बताया कि बरसात से पहले जलनिकास नालियों की साफ सफाई नहीं कराई गई, इस कारण
मानसून शुरू होते ही उत्पन्न पहली वर्षा में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया,कस्बे के ब्यापारियों को नालियों के जल निकासी को लेकर चिंता सताने लगी है,कस्बे के रोहित वस्त्र भंडार ,सुनील इंटरप्राइजेज और अन्य कई दुकानों में पानी भर गया। ब्यापारी स्वदेश कुमार गुप्ता ने बताया की आज की पहली बारिश से उनकी दुकान में पानी भर गया।समय रहते उन्होंने नाली से पानी का निकास किया ।और दुकान का नुकसान होने से बचा लिया।उन्होंने बताया कि मानसून आने के पहले ही ग्राम प्रधान से नाली साफ करवाने की कई बार बात की।लेकिन किसी ने कोई ध्यान नही दिया,इसी तरह जलनिकास का इंतजाम न किये जाने से पुलिस चौकी के पीछे के मोहल्ला व मंडी समिति रोड निवासी भीषण जलभराव से जूझते नजर आए,जलनिकास का साधन उपलब्ध न होने से मंडी समिति के व्यापारी गंगा सिंह सेंगर,शिवनाथ सिंह यादव,विनोद गुप्ता,रविंद्र राठौर,महेश चंद्र राठौर,रणवीर सिंह, हरवंश राठौर आदि को परेशानी हुई।।