■ आये दिन राहगीर और स्कूली बच्चे कीचड़ में निकलने से फिसल जाते हैं*
याकूबपुर (औरैया)
सचिन गुप्ता
अमर स्तम्भ प्रतिनिधि
सहार मण्डल के ग्राम पंचायत पट्टीज्ञानी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मेन गेट के सामने सड़क पे गड्ढे हो जाने से नालियों का गंदा पानी और बरसात के पानी के निकास की उचित व्यवस्था न होने के कारण रोड पर पानी भर जाता है। पानी भर जाने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे कोई वाहन या राहगीर निकलता है तो उस दलदल में फस जाता या फिसल जाता है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्कूल के सभी छोटे छोटे बच्चे व शिक्षक भी इसी दलदल से हो कर निकलने को मजबूर हैं,
पट्टीज्ञानी के ग्रामवासियो ने जनकारी देते हुए बताया कि इस समस्या को लेकर अनेक बार लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन उनकी समस्या की तरफ किसी के द्वारा अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिस वजह से स्कूल में आने वाले छोटे-छोटे बच्चों के सामने विकट समस्या बनी हुई है।
पट्टी ज्ञानी का यह मुख्य मार्ग कई गांवों को जोड़ता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कर उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किए जाने की मांग उठाई है। लोक निर्माण विभाग की इस लापरवाही से समस्त ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया तो मजबूरी वश ग्रामीणों को कोई ठोस कदम उठाने पड़ेंगे। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय राजपूत ,प्रधानाचार्य राशिद हसन, हरिश्चन्द्र शिक्षक,रज्जन कुमार,रामबहादुर रामलखन ,चन्द्रभान राजपूत आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।