■ खंड शिक्षा अधिकारी के विदाई व टीओ प्रदीप कुमार यादव के सम्मान समारोह में उमड़ा साथी शिक्षकों का सैलाब,कम पड़ गई कुर्सियां फिर भी साथी शिक्षकों का उत्साह कम नहीं हुआ*
■ विदाई के समय भावुक शिक्षक शिक्षिकाओं के नेत्रों से बही अश्रुधारा,फूट-फूट कर रोए कई शिक्षक व शिक्षिकाएं*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक/अमर स्तंभ ब्यूरो
औरैया
जनपद के विकास खंड सहार के अंतर्गत कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव की जनपद के शिक्षक बंधुओं ने भव्य समारोह आयोजित कर भव्य विदाई तथा टीओ प्रदीप कुमार यादव का स्वागत किया ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बीआरसी कैंपस सहार में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई व शैक्षिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, नोडल ए आर पी अरुण कुमार, सुबोध कुमार बौद्ध, एआरपी विश्वनाथ सिंह उर्फ बीएन सर द्वारा धूमधाम से सम्मान समारोह आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोषाधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभार वित्त एवं लेखाधिकारी(टीओ)प्रदीप कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अखिलेश चंद यादव की मौजूदगी में विकासखंड सहार एवं जनपद के अन्य स्थानों से आए शिक्षकों द्वारा निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव का फूल मालाओं व उपहारों से लादकर विदाई दी गई, इस मौके पर शिक्षक बंधुओं ने विशिष्ट अतिथि टीओ प्रदीप कुमार यादव व आए हुए अतिथियों का बैज लगाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया, इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अखिलेश चंद यादव, ब्लॉक संयोजक पंकज कठेरिया, सह संयोजक पंकज त्रिपाठी, सतीश गौतम, कोषाध्यक्ष कमलेश्वर बाजपेई, अटेवा जिला अध्यक्ष अमन यादव, आशुतोष शुक्ला, गौरव सक्सेना नीलम राजपूत, संध्या शर्मा, दीपा यादव, रश्मि, एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, नीरज चक, हर योगेंद्र, अजय, संदीप, धर्मेंद्र, लालाराम दिवाकर, उपासना राजपूत, विजय कुमार कुशवाहा, देवांशु सविता, राजकमार कठेरिया, रामाधार राजपूत, सूरज राजपूत, इंद्रभान पाल, वीरेंद्र पाल, संजय पाल ने भी स्वागत किया, इस दौरान ब्लॉक सहार के समस्त एआरपी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं शिक्षामित्र अनुदेशक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल आयोजन नोडल ए आर पी अरुण कुमार यादव तथा मौके पर मौजूद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सहार तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने विशिष्ट योगदान किया,कार्यक्रम का सफल संचालन प्रीति त्रिपाठी ने किया।।