अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रतापपुर में गुरु पूर्णिमा उत्सव का हुआ आयोजन..
चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)
अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रतापपुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भूतपूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर.सी.यादव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्कूल प्रबंधन एवं विद्यालय की छात्र छात्राओं की ओर से मुख्य अतिथि सहित प्राचार्य एवं शिक्षकों को शाल श्रीफल एवं गुलदस्ता देकर सम्मान करते हुए उनके स्वस्थ दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की शुभकामना की गई। विद्यालय की छात्रा इप्सिता अग्रवाल, प्रिया पांडे, श्रेया सिंह , मंत्रणा प्रधान, भाविका यादव द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए शिक्षकों का हर व्यक्ति के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला गया, मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा एक विद्यार्थी के जीवन में गुरु की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है गुरु के ज्ञान एवं संस्कार के आधार पर ही उसका जीवन ज्ञानी एवं प्रतिभावान बनता है, गुरु का ज्ञान अमूल्य है वही बच्चे को गढकर आई.ए.एस. ,आईपीएस, डॉक्टर एवं इंजीनियर बनाता है, हमें सदैव इनका सम्मान करना चाहिए, विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा सभी व्यक्ति के जीवन में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
हमें सदैव इनका सम्मान करना चाहिए, मार्गदर्शन में चलकर अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहिए , तभी अपने समस्त ज्ञान को उड़ेल कर हम बच्चों का भविष्य निर्माण करेंगे, कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवमी की आर्या जायसवाल एवं लक्की मित्तल द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन विद्यालय प्रबंधन की ओर से श्रीमती पी.डब्ल्यू.मिश्रा ने किया।