■ देश के विभिन्न प्रान्तों से जुड़े उदित व नवोदित साहित्यकारों ने एक से एक उम्दा कवितायें प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक/मीडिया प्रभारी बुलन्दी
गढ़वाल(उत्तराखंड)
अनवरत 207 घंटे का वैश्विक ऑनलाइन काव्य पाठ का आयोजन कर देश विदेश में प्रख्यात हुई बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति की गढ़वाल मंडल शाखा द्वारा युवा कौशल दिवस पर काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
जिसका उद्देश्य कविताओं के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करना था। बुलन्दी के संस्थापक युवा साहित्यकार विवेक बादल वाजपुरी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात साहित्यकार.प्रेरणा सेमवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पा पासवान ( नगरपालिका अध्यक्ष गोपेश्वर) एवं विशिष्ट अतिथि स्वरुप उषा रावत , डॉ भालचंद्र नेगी जी (प्रोफेसर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय गोपेश्वर),राखी चौहान (अध्यापिका), डॉ रंजना टम्टा की गौरवशाली उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में उदित व नवोदित कलमकारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर एक से बढ़कर बेहतरीन कविताएं प्रस्तुत कीं,जिन्हें सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और काव्यपाठ स्थल तालियों से गुंजायमान हो रहा, इस मौके पर कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से सभी को राष्ट्र व समाजसेवा के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि बृजेश रावत , ज्योति कपरुवाण, अक्षिता रावत,पवन बिष्ट, प्रियंका रावत , आन्या चौहान , कार्तिक तिवारी , सोनी टम्टा , अंशिका बंडवाल , शिखा रावत , बबली , संजना , रूपा जोशी , दिव्यांशु असवाल, करन कुमार , आशीष प्रसाद , सुशांत पंवार, विजय , प्रियांशु पाल ,सागर चंद्र, सुरभि खनेडा़ ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।।