मुरारी कुमार चौधरी ब्यूरो चीफ
हाजीपुर (दैनिक अमर स्तम्भ)। राज्य की द्वितीय राजभाषा उर्दू के विकास और उसके प्रचार-प्रसार के लिए उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार एवं जिला उर्दू कोषांग वैशाली के तत्वाधान में आयोजित उर्दू भाषा विद्यार्थी प्रोत्साहन वाद विवाद प्रतियोगिता का समान नाले सभागार में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी श्री यशपाल सिंह मीणा ने कहा कि भाषा का महत्व तभी है जब हम अपनी बातों को उसी भाषा में बोलकर या लिखकर संप्रेषित करें। भाषा के विकास में उस भाषा का अधिकाधिक उपयोग किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने उपस्थित महानुभाव निर्णायक मंडली एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया और कहा गया कि जीत हार की भावना से ऊपर उठकर बच्चे इस प्रतियोगिता में बेहतर रूप से अपनी बातों को रखेंगे। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से आवाहन किया कि बच्चों को अच्छी तालीम दिलवाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को परवरिश पर ध्यान विशेष दिया जाए प्रतियोगिता अपनी जगह है परंतु अच्छी तालीम का कोई तोड़ नहीं है। अच्छी तालीम मिलेगी तो बच्चे जीवन में निरंतर आगे बढ़ेंगे। जिलाधिकारी ने वैशाली की गंगा जमुना तहजीब का भी उल्लेख किया और कहा कि वह मिशाल बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पब्लिक रेल की दो पटरियों हैं। प्रशासन हर समय आपके सहयोग के लिए है और आप भी जहां जरूरत पड़े वहां सहयोग करें या सद्भाव बनी रहे परंतु इस सभी का आचरण आधार तालीम है। आज मैट्रिक इंटर व स्नातक समकक्ष उर्दू छात्र-छात्राओं के बीच तीन विषयों तालीम को अहमियत उर्दू जबान की अहमियत उर्दू ग़ज़ल की लोकप्रियता पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर डॉ आदिल रशीद विभागाध्यक्ष उर्दू आरएन कॉलेज हाजीपुर डॉक्टर फीस जमा प्रधानाध्यापक पी आर एस इंटर स्कूल जहांगीरपुर राघोपुर मौलाना शमीम अहमद समसी प्रभारी प्राचार्य मदरसा आम दिया अबाबाकरपुर चेहरा कलाम मोहम्मद सदरे आलम फलाहउल मुस्लिमीन हाजीपुर निर्णायक मंडल के सदस्य थे इस संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना शायद मुजाहिद आलम शम्सी ने की मुख्य अतिथि मोहम्मद अजीमुद्दीन अंसारी तथा विशिष्ट अतिथि प्रो हसन राजा थे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री जितेंद्र प्रसाद सा उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार जिला नजारत उप समाहर्ता श्री अरुण कुमार अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्री अरुण कुमार डीसीएलआर हाजीपुर श्री स्वप्निल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुश्री कक्षों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।