संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,

विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)

मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों को राजस्व संहिता की याद दिलाई, पी डब्ल्यू डी विभाग के मुख्य अभियंता को कड़ी फटकार लगाई और एफ आई आर दर्ज करने के आदेश एसीपी को दिए, गुणवत्ता के आधार पर समस्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करें तथा एक वर्ष के अंदर निस्तारित किए गए 80% शिकायती पत्र पुनः जांच कर निस्तारित करने के आदेश दिए ।मोहनलालगंज तहसील पहुंचे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने संपूर्ण समाधान दिवस में पूरे समय ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से शिकायतों का निस्तारण करें जो एक वर्ष के अंदर शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनमें 80% शिकायतें गुणवत्ता के आधार पर निस्तारित नहीं की गई उन्हें पुनः जांच कर निस्तारित करवाएं वही पुरातात्विक उत्खनन स्थल हुलास खेड़ा मार्ग 8 माह से अधूरा है 7 जुलाई को दैनिक अमर स्तम्भ में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था उक्त का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने पी डब्ल्यू डी के मुख्य अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में मोहनलालगंज से हुलास खेड़ा पुरातात्विक उत्खनन मार्ग पूर्ण करने के आदेश दिए ऐसा न करने पर एफ आई आर दर्ज करने के आदेश एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को दिए हैं। जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के पहुंचते ही संपूर्ण समाधान सभागार में शिकायत कर्ताओं की भीड़ लग गई जिसमें रामकिशोर पुत्र राम जीवन गनेशी खेड़ा मजरा शिर्ष निगोहां ने शिकायत दर्ज कराई कि 11अप्रैल 22 को न्यायालय से आदेश होने के बाद भी राजस्व निरीक्षक मेड बंदी कराने नहीं पहुंचे ।बबीता पत्नी राजू बखत खेड़ा मजरा पतौना नगराम ने शिकायत दर्ज कराई कि 11 अक्टूबर 2021 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार राजू से शादी हुई थी जो शराबी प्रवृत्ति का है शादी के बाद से दहेज मांग कर प्रताड़ित कर रहा है जो इससे पूर्व में चार शादियां कर चुका है बबीता पुत्री सोहनलाल हसवां पोस्ट खैरा कंकू लोनी कटरा बाराबंकी ने पति के विरुद्ध प्रताड़ना का शिकायती पत्र दिया। पूरनपुर दाउदनगर में लगाया गया इंडिया मार्का हैंडपंप दो दिन बाद ही बंद हो गया जिसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से ग्रामीणों ने की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसे शीघ्र ठीक कराने का आदेश अधिकारियों ने दिया। कोडरा रायपुर में श्रेणी पांच बंजर भूमि खाता संख्या 216 ,201 , 85 बंजर अभिलेखों में दर्ज है जिसका रकबा 32 बीघा दस बिस्वा है जिस पर त्रिजुगी नारायण, ज्ञानेंद्र, बृजेंद्र, सुरेंद्र ,शैलेंद्र जो चिलौली थाना असोहा जनपद पुरवा उन्नाव के हैं अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसे कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई। राजेश्वरी पुत्री बद्री निवासी शंकर बक्स खेड़ा मजरा रायभान खेड़ा ने बताया कि दबंग मेरी भूमि पर कब्जा करना चाह रहे हैं जिससे मुक्ति दिलाई जाए वही रामदीन पुत्र रघुनंदन निवासी सिसेंडी मजरा हरी खेड़ा ने शिकायत दर्ज कराई कि शाम 5 बजे खेतों पर गया था मौके पर चंद्रशेखर आदि गंदी गंदी गालियां देने लगे और खेत की मेड़ों को फावड़े से गिरा दिया मना करने पर लात घूसों से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी है। सुशीला पत्नी स्वर्गीय आनंद कुमार का लंबी बीमारी के कारण 6 मई 2022 को निधन हो गया था दो मासूम पुत्रियां जिनकी उम्र 7 और 9 वर्ष है बच्चियों का पालन पोषण करने के लिए आय का अन्य कोई स्रोत नहीं है हमें अंतोदय राशन कार्ड जारी किया जाए। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने समस्त राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को बुलाकर राजस्व संहिता के आधार पर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी के न्यायालय के आदेश के बिना पैमाइश न करें और अविवादित वरासत शीघ्र निस्तारित कराए और विवादित होने पर तहसीलदार के न्यायालय से निस्तारण कराएं सरकारी जमीन को खाली कराकर उपयोगी बनाएं केवल खाली न पड़ी रहने दे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर कराया जाए।मुख्य विकास अधिकारी से अधूरे पड़े पी एम आवास की शिकायत लेकर पहुंचे शिकायत कर्ताओं ने कहा कि पचास हजार की दो माह पहले किस्त मिली थी बरसात में रहने का ठिकाना नही है इस पर डूडा कर्मियों से शीघ्र सभी को भुगतान जारी करने का निर्देश दिया तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत विनय द्विवेदी को भी फटकार लगाई की पी एम आवास पात्रों को शीघ्र सूची डूडा को भेजकर आवंटन जारी करे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य, एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा सहित अनेको विभागों के अधिकारी मौजूद थे। संपूर्ण समाधान दिवस में 298 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से 47 का मौके पर निस्तारण किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

* शहीद सम्मान रथयात्रा का प्रजापतियों ने किया जोरदार स्वागत*

एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर *अमर शहीद प्रजापति रामचन्द्र विद्यार्थी संग्रहालय बचाने के लिए प्रदेश भर में निकाली जा रही है 30...

पुलिस द्वारा मुस्लिम वोटरों की आईडी चेक करने पर नसीम सोलंकी ने दिखाए तेवर

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी कानपुर (अमर स्तम्भ).सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का बुधवार को मतदान के दिन बदला अंदाज बदला नजर आया।कई...

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी का 59वां जन्मोत्सव रहा ऐतिहासिक, देश के कोने-कोने से मिली शुभकामनाएं

(शिवमंगल सिंह ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया के विपरीत गिफ्ट व उपहार मुक्त मोमबत्ती बुझाने की बजाय 59 दीप जला मनाया अपना 59वां जन्मदिन) महेश प्रताप...

Related Articles

* शहीद सम्मान रथयात्रा का प्रजापतियों ने किया जोरदार स्वागत*

एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर *अमर शहीद प्रजापति रामचन्द्र विद्यार्थी संग्रहालय बचाने के लिए प्रदेश भर में निकाली जा रही है 30...

पुलिस द्वारा मुस्लिम वोटरों की आईडी चेक करने पर नसीम सोलंकी ने दिखाए तेवर

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी कानपुर (अमर स्तम्भ).सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का बुधवार को मतदान के दिन बदला अंदाज बदला नजर आया।कई...

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी का 59वां जन्मोत्सव रहा ऐतिहासिक, देश के कोने-कोने से मिली शुभकामनाएं

(शिवमंगल सिंह ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया के विपरीत गिफ्ट व उपहार मुक्त मोमबत्ती बुझाने की बजाय 59 दीप जला मनाया अपना 59वां जन्मदिन) महेश प्रताप...