विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
मोहनलालगंज लखनऊ तीन जनपदों की सीमा पर स्थित देवाधिदेव महादेव भवरेश्वर बाबा मंदिर पर मध्यरात्रि से भक्तों का ताता देर रात तक लगा रहा ।सावन माह के प्रथम सोमवार को भवरेश्वर बाबा मंदिर स्थल पर लखनऊ, रायबरेली ,उन्नाव सहित अनेकों जनपदों से आने वाले भक्तों का तांता लगता है, प्राचीन मंदिर के किनारे से बहती हुई सई नदी की अविरल धारा में स्नान कर शिवभक्त भगवान भोलेनाथ के भवरेश्वर बाबा के मंदिर में जाकर जलाभिषेक करते हैं इस मौके पर दूर-दूर से कांवरिया जल लेकर अभिषेक करने आते हैं ,भक्ति की आस्था में लीन भक्त पैदल जमीन पर लेट कर मंदिर पहुंचकर दर्शन करते हैं जोकि कोरोना काल के कारण बंद होने के बाद सावन माह में पूरे माह भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए आतुर भक्तगण पहुंचकर जलाभिषेक करते रहे और मंदिर परिसर के चारों ओर पड़े बड़े से मैदान में मेला लगता है जहां पर अनेकों प्रकार के सामान बिकते हैं और सावन के पूरे माह विशेषकर मेला का आयोजन होता है मध्यरात्रि से लेकर देर शाम तक हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे जहां पर भक्तों ने पहुंचकर भवरेश्वर बाबा मंदिर पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया ।