विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
*लखनऊ* डॉक्टर ओपी चौधरी हॉस्पिटल एंड सरदार पटेल रिसर्च सेंटर का आज 26 वां स्थापना दिवस मनाया गया। और साथी साथ आज हॉस्पिटल के फाउंडर स्वर्गीय डॉक्टर ओपी चौधरी कि आज 75 वी जयंती भी मनाई गई। फाउंडेशन डे के अवसर पर सरदार पटेल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। इस मौके पर अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ ए के सिंह व ओपी चौधरी हॉस्पिटल की सचिव डॉ स्नेहलता सिंह मौजूद रहे। इसके साथ ही कॉलेज के मेधावी छात्र छात्राओं वह डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर ए के सिंह ने कहा कि हमारे चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। मरीज अगर डाक्टर के पास आता है तो डॉक्टर का व्यवहार मरीज के प्रति विनम्र होना चाहिए। वही हॉस्पिटल की सचिव डॉ स्नेह लता सिंह ने बताया कि वह आज हॉस्पिटल का 26 वां स्थापना दिवस मना रही है इसमें हॉस्पिटल के तमाम मेधावी छात्र छात्राओं , डॉक्टर व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया है।