महंगाई के विरोध में एआईएसएफ ने फूका प्रधानमंत्री का पुतला
मुरारी कुमार चौधरी (ब्यूरो चीफ)
21/07/22 (गुरुवार)
गांधी चौक हाजीपुर
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन हाजीपुर अंचल परिषद द्वारा महंगाई के विरोध में शहर में मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया । यह मार्च अनवरपुर चौक से डाक बंगला रोड होते हुए गांधी चौक पहुंचा जहां सभा में तब्दील हो गया। इस सभा की अध्यक्षता करते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब के मुंह में हाथ डालकर उसका निवाला छीनने की तैयारी कर रही है। पूरे देश में आजादी के बाद पहली बार आटा, दाल, चावल, मैदा, सूजी जैसी रोजमर्रा के काम आने वाले खाद्य पदार्थों में भी पांच फीसदी जीएसटी लगा दी गई है। केंद्र सरकार ने खाद्य पदार्थों में जीएसटी लगाकर साबित कर दिया है कि उसे आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। गरीब भूखा मर जाए लेकिन उद्योगपतियों के खजाने में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। वही सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य अविनाश यादव ने कहा कि सरकार के नए फैसले से गरीब मध्यम वर्ग काफी प्रभावित होंगे और उन्हें आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा और वही इसका बड़ा लाभ कुछ खास उद्योगपति को मिलने वाला है यह सरकार गरीब विरोधी और पूंजीपति समर्थक है ।
सभा के बाद प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए ।
इस कार्यक्रम में एआईएसएफ हाजीपुर के अंचल सचिव रूपराज कुमार ,राहुल कुमार, रोशन कुमार ,अनीश भाई ,अमित कुमार, राजा कुमार समेत दर्जनों छात्र उपस्थित रहे ।