■ एसआरजी सुनील दत्त राजपूत,ब्लॉक संयोजक प्रा. शि.संघ,पंकज कठेरिया, प्र.अ.दिलीप कुमार राजपूत,स.अ.धर्मेश कुमार,अवनीश कुमार,शैलेंद्र कुमार शिक्षा मित्र बलराम सिंह,नीलम राजपूत एवं अनीता राजपूत ने बच्चों को उपस्थित बच्चों को दवा खिलाई
घनश्याम सिंह
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
जनपद के उच्च प्रा. वि.बहलोलपुर (कांपो.), वि.ख.सहार,औरैया में धूमधाम से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया,इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की कृमि मुक्ति दवा खुराक दी गई।।
प्र.अ.दिलीप कुमार राजपूत, एसआरजी सुनील दत्त राजपूत,ब्लॉक संयोजक प्रा. शि.संघ,पंकज कठेरिया, स.अ.धर्मेश कुमार,अवनीश कुमार,शैलेंद्र कुमार शिक्षा मित्र बलराम सिंह,नीलम राजपूत एवं अनीता राजपूत ने बच्चों को उपस्थित बच्चों को दवा खिलाई। इस अवसर पर समस्त रसोइया स्टाफ एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित रहीं।
एस.आर.जी.सुनील दत्त राजपूत ने बताया कि
इसके तहत 19 साल तक के किशोर और किशोरियों को कृमि की दवा खिलाई गई।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: 22 को 19 साल तक के किशोरों को खिलाई जाएगी कृमि की दवा, पूर्णिया में 1लाख 40हजार बेसिक के बच्चों को दवा खिलाए जाने का लक्ष्य है। राष्ट्रीय कृमि दिवस का आयोजन 22 को स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के तालमेल से आयोजित किया जा रहा है। औरैया जिले में लगभग 1 लाख 40हजार लक्षित बच्चे व किशोर हैं जिनको टेबलेट खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें स्कूल जाने वाले और नहीं जाने वाले दोनों तरह के बच्चे शामिल हैं।
जिले में 20जुलाई को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन के दौरान छूटे हुए बच्चों को 26 को सुरक्षित दिवस के दिन टेबलेट खिलाई जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल में एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि की दवा देने का लक्ष्य है। वरिष्ठ चिकित्सकडा.राकेश सचान ने बताया कि यह दवा सुरक्षित है। मिट्टी, पानी और वातावरण के कारण बच्चे और बड़े दोनों में कृमि हो सकता है। हुकवर्म, टैप वर्म और हिव्प वर्म है।