गरियाबंद :- प्रदेशभर के शिक्षक सामूहिक नेतृत्व में 12 फीसदी लंबित महंगाई भत्ता .और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर 25 जुलाई से काम ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे । लामबंद शिक्षकों का कहना है , समस्त अधिकारी – कर्मचारी संगठनों से अपील की गई है , वे एकजुट होकर इस आंदोलन में शामिल हों । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा , शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे , नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत ने रविवार को संयुक्त पत्रकारवार्ता में सामूहिक नेतृत्व में 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया । पत्रकारों से चर्चा करते हुए छ.ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा , जनवरी 2020 का 4 फीसदी , जुलाई 2020 के 3 फीसदी में से 1 फीसदी कुल मिलाकर 5 फीसदी महंगाई भत्ता 1 मई 2022 से दिया गया है । वर्तमान में जुलाई 2020 का 2 फीसदी व जनवरी 2021 से 4 फीसदी तथा जुलाई 2021 से 3 फीसदी , जनवरी 2022 से 3 फीसदी इस तरह कुल 12 फीसदी महंगाई भत्ता लंबित है । इसी तरह कर्मचारियों को अभी भी छठवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता मिल रहा है , जिसके कारण समस्त शासकीय कर्मचारी को प्रतिमाह करीब 4 हजार से लेकर 16 हजार की आर्थिक क्षति हो रही है । राज्य शासन का इस संबंध में कई बार ध्यान आकर्षित कराया , पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है । ऐसे में अब 25 जुलाई से सामूहिक नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं ।
ब्लॉक इकाई गरियाबंद द्वारा समस्त कर्मचारी संगठनों से अपील की है कि अपने हक़ की लड़ाई में एकजुट रहकर इस अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल होवे व इसे सफल बनावे ।