कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आज टीकाकरण अभियान के पहले दिन 11 हजार 638 लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से टीके लगवाए। जिनमें प्रथम डोज़ से छूटे 27 लोगों में टीके लगवाए तथा 451 ने दूसरा डोज़ लगवाया, वहीं प्रीकॉशन डोज़ लगवाने के लिए 11 हजार 160 लोग आगे आए। टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुबह 9 बजे से ही स्कूलों, कॉलेजों, स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर टीकाकरण किया, वहीं टीम द्वारा टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर डोर टू डोर वैक्सिनेशन किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 11 हजार 44 तथा 15-17 आयु वर्ग के लोगों ने 287 टीके लगवाए हैं। विकासखण्ड सोनहत में कुल 1 हजार 735, विकासखण्ड खड़गवां में 1 हजार 769, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ 3 हजार 611, विकासखण्ड भरतपुर में 883, विकासखण्ड सोनहत में 3 हजार 232 तथा चिरमिरी में 408 ने सुरक्षा का टीका लगवाया।
उपकार केशरवानी जिला संवाददाता एमसीबी