■ एसडीआरएफ टीम के सहयोग के लिए बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम मय फोर्स मौक़े पर डटे
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक/ब्यूरो औरैया
दैनिक अमर स्तम्भ कानपुर
जनपद औरैया के थाना बेला क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में विगत दिवस खेत से लौटी दो अबोध बालिकायें नहर में नहाते वक्त डूब गई जिनमें एक को उसके पिता ने बचा लिया जबकि दूसरी बेटी को पिता बचा नहीं सका और नहर के तेज पानी में बह गई थी, बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने सूचना मिलते ही मयफोर्स मौके पर पहुंचे और नहर के बेतहाशा पानी में डूबी बालिका सौम्या की खोज के लिए लखनऊ से आई एनडीआरएफ टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक पीसी मेघराज, मेजर सुरेंद्र सिंह, श्री प्रकाश यादव, कुलदीप सिंह यादव, ऋषिकेश यादव, संजय, रवि यादव, आकाश भाई,आकाश खड़ियांन, अपनी इलेक्ट्रॉनिक मोटर बोट के जरिए नहर में उतरे और उन्होंने बारीकी से नहर को खंगालना शुरू कर दिया है, मौके पर मौजूद बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगातार नहर में डूबी बालिका सौम्या की खोज के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है,मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों से नहर के तेज बहाव में गुम हुई बालिका सौम्या की के शव की बरामदगी की टकटकी लगा रखी है, वहीं पर परिजन भी अत्यंत शोक भरी निगाहों से लापता बेटी के शव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, नहर की पटरी पर बेटी के शव की झलक पाने के लिए परिजनों संग बैठी मृतका की मां बिंदेश्वरी ने बताया पर जाने से पहले विगत दिवस उनकी बेटी सौम्या ने उनके साथ फोटो खिंचाई थी शायद उसे छोड़ कर उसे जाना था,सौम्या अपनी बहन सलोनी के साथ विगत दिवस खेत में लगाई जा रही धान में पिता जयराम का हाथ बंटाने गई थी,धान लगने के बाद वह घर लौट रही थी, तभी नहर की पुलिया के निकट वह नहाने लगी,तभी दोनों बहने तेज बहाव में डूबने लगी तभी अचानक पहुंचे मृतका के पिता जयराम ने किसी प्रकार सलोनी को बचा लिया परंतु सौम्या को नहीं बचा सके, सौम्या के नहर में डूबने से ग्राम अलीपुर व आसपास के ग्राम वासियों में अत्यंत शोक व्याप्त हो गया है, गांव के ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत सिंह तमाम ग्रामवासियों संभ्रांत जनों के साथ मौके पर डटे हुए हैं।।