शिव कुमार जिला संवाददाता (दैनिक अमर स्तम्भ)
सफाईकर्मी की लापरवाही से पड़ाव चौराहे पर स्वच्छता को ग्रहण लगा हुआ है। पड़ाव चौराहे के विभिन्न जगहों पर लगे गंदगी के ढेर प्रधानमंत्री के स्वच्छता के सपनों को धूमिल करते नजर आ रहे है। गंदगी से परेशान दुकानदार कई बार अधिकारियों को मौखिक तौर पर अवगत करवा चुके है। लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई असर नही दिख रहा है। नतीजतन स्थानीय चौराहे पर रहने वाले दुकानदार गंदगी में जीवन-बसर करने को विवश है।
वही पड़ाव चौराहे पर स्थित महानगर बस स्टैंड पर नियमित सफाई न होने के कारण जगह जगह गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। जिससे स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ बस से सफऱ करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड से लगभग हजारों राहगीरों को आने-जाने के लिए घंटो बस मे बैठ कर इंतजार करना पड़ता है।
बता दें की गन्दगी के कारण आ रही दुर्गंध से स्थानीय लोगो मे खतरनाक जान लेवा बीमारियों का भय बना हुआ है। जहाँ दुकानदारों मे अधिकारियो के प्रति लापरवाही बरतने पर नाराजगी साफ देखने को मिल रही है।